Jharkhand News, 11 Sept : प्रशासन की मिलीभगत से राज्य से चल रही बिहार-यूपी की बसें, वसूला जा रहा 4 गुणा भाड़ा, जानें राज्य में कोरोना का क्या रहा आंकड़ा

Jharkhand News, 11 September : आदेश नहीं होने के बावजूद प्रशासन की मिलीभगत से इंटर स्टेट बसों का परिचालन हो रहा है. अवैध रूप से बसों को झारखंड से बिहार और यूपी के लिए रवाना किया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि इसके लिए यात्रियों से 4 गुणा ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है. इधर, राज्य में 1152 नये कोरोना मरीज मिले है. वहीं, रांची से 382 मरीज मिले है. आइये जानते हैं झारखंड में इसके अलावा और कौन सी खबर बनीं अखबर की सुर्खियां..

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2020 12:10 PM

Jharkhand News, 10 Sept : प्रशासन की मिलीभगत से झारखंड से चल रही बिहार-यूपी की बसें

Jharkhand News, 11 September : आदेश नहीं होने के बावजूद प्रशासन की मिलीभगत से इंटर स्टेट बसों का परिचालन हो रहा है. अवैध रूप से बसों को झारखंड से बिहार और यूपी के लिए रवाना किया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि इसके लिए यात्रियों से 4 गुणा ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है. इधर, राज्य में 1152 नये कोरोना मरीज मिले है. वहीं, रांची से 382 मरीज मिले है. आइये जानते हैं झारखंड में इसके अलावा और कौन सी खबर बनीं अखबर की सुर्खियां..

Posted : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version