Ayodhya Ram Mandir: राममंदिर में लग रही हैं ये स्पेशल ईंट, निर्माण कार्य जोरों पर, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar Digital Desk, Lucknow

राम नगरी अयोध्या में चल रहे रामलला के भव्य मंदिरनिर्माण का कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है.

| Twitter

राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण वैदिक और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

| Twitter

वहीं श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण में लग रहीं ईंटों की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें श्रीराम लिखा हुआ है.

| Twitter

आपको बता दें कि मंदिर के 7 लेयर में प्लिंथ का काम पूरा हो चुका है. अब कारीगर गर्भगृह को आकार देने के काम में लगे हुए हैं.

Ayodhya News | Twitter

गर्भगृह में गुलाबी पत्थर बिछाए जा चुके हैं. इसके अलावा शिलाओं पर नक्काशी का काम तेजी से चल रहा है.

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण | Twitter

मंदिर निर्माण की लिए खर्च बनाए जाने के बाद अब मंदिर के गर्भगृह पर नक्काशीदार पत्थरों को लगाए जाने का काम शुरू हो गया है.

श्री राम मंदिर निर्माण | Twitter

इसके अलावा रामलला के गर्भ गृह से निकलने वाले पवित्र जल को संरक्षित करने के लिए गर्भगृह से मंदिर के बाहर के तरह एक पाइप लाइन डाली गई है.

Ram temple | Twitter