Winter Travel Tips For Kids: सर्दियों में कर रहे हैं बच्चों संग ट्रैवल का प्लान तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

Shweta Pandey

Winter Tips For Kids: सर्दियों में माता-पिता बच्चों के साथ हिल स्टेशन जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं. आज हम कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप बिना किसी समस्या के बच्चों संग में घूम सकते हैं.

tips in winter | social media

Winter Tips For Kids:

बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो सबसे पहले मौसम के बारे में जानकारी ले लीजिए.

tips in winter | social media

मौसम का रखें ख्याल

सर्दियों के मौसम में कई जगह अचानक ही बारिश होने लगती है. ज्यादातर हिल स्टेशन या किसी अन्य जगह जाने से पहले वहां की जानकारी जरूर लें.

tips in winter | social media

हिल स्टेशन घूमने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको गर्म कपड़े पैक करने की जरूरत है. इसमें स्वेटर, वूलन जैकेट, वूलन टोपी, दस्ताने और रेन कोट भी शामिल करें.

tips in winter | social media

गर्म कपड़े जरूर रखें

इसके अलावा स्कार्फ, मफलर, जूते और 2-3 जुराबें जरूर पैक करें.

tips in winter | social media

सर्दियों के मौसम में हिल स्टेशन पर नॉर्मल पानी मिलना मुश्किल होता है.

tips in winter | social media

थर्मल फ्लास्क ले जाएं

ऐसे में ट्रिप को आसान बनाने के लिए साथ में थर्मल फ्लास्क जरूर रखें.

tips in winter | social media

फर्स्ट एड बॉक्स में सर्दी-जुकाम से साथ-साथ बुखार, दर्द, उल्टी आदि कई चीजों की दवाइयां जरूर पैक करनी चाहिए.

tips in winter | social media

फर्स्ट एड बॉक्स का करें इस्तेमाल

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/make-a-plan-to-visit-andaman-nicobar-irctc-has-brought-6-days-tour-package-know-the-fare-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

tips in winter | social media