1. home Hindi News
  2. jo biden

Jo Biden

जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन जूनियरसंयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति हैं. बाइडेन ने 2020 के संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पराजित कर जीत प्राप्त की थी. जो बाइडेन का जन्म 20 नवंबर, 1942 को हुआ था. डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सदस्य, बाइडेन ने 2009 से 2017 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें उपराष्ट्रपति और 1973 से 2009 तक डेलावेयर के सीनेटर के रूप में कार्य किया है. उनकी शिक्षा डेलावेयर विश्वविद्यालय से हुई है. उसके बाद उन्होने 1968 में सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की है. 1970 में इन्हें न्यू कैसल काउंटी का पार्षद चुना गया. उन्होने 1988 में और फिर 2008 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए असफल प्रयास किए थे. 27 अगस्त, 1966 को बाइडेन ने सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय की एक छात्रा नीलिआ हंटर (1942-1972) से विवाह किया. उनके तीन बच्चे थे- जोसेफ आर बाइडेन III (1969-2015), रॉबर्ट हंटर बाइडेन (जन्म 1970) और नाओमी क्रिस्टीना बाइडेन. अभी जो बाइडेन संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति है.

अन्य खबरें