Bareilly: धड़धड़ाती आ रही ट्रेन को अचानक देख पटरी पर लेट गया युवक, ऊपर से गुजरी पूरी ट्रेन, फिर…

Bareilly News: युवक ट्रेन की पटरी के बीचो-बीच लेट गया. उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई. इससे उसको मामूली चोट आई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी.

By Prabhat Khabar | June 14, 2022 7:19 AM

Bareilly News: “जाको राखे साईंया मार सके न कोय” ये कहावत बरेली में सोमवार को सच साबित हुई. बरेली- रामपुर रेलखंड की सीबीगंज स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर कांकर टोला निवासी साद मियां पार कर रहा था. मगर, सामने से अचानक ट्रेन आ गई. उसने बचने की काफी कोशिश की, लेकिन ट्रेन की गति काफी तेज थी. युवक को ट्रेन अपने चपेट में लेने वाला ही था, यह देख युवक तुरंत रेलवे पटरी के (रेलवे ट्रैक ) के बीच में लेट गया.

अचानक युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन में वह बाल बाल बच गया. उसको मामूली चोट आई है. जिसके इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल में भर्ती घायल के परिजनों ने बताया कि साद मियां बेत के फर्नीचर बनाने काम करता है. वह सोमवार को अपने काम के सिलसिले में घर से सीबीगंज रेलवे स्टेशन के पास किसी परिचित से मिलने गया था. उसके घर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई. वह खुद को बचाने में कामयाब नहीं हुआ.

Also Read: UP: चीनी युवक भारतीय गर्लफ्रेंड संग नोएडा में गिरफ्तार, गिरफ्त में आते ही मोबाइल का पूरा डाटा किया डिलीट

युवक ट्रेन की पटरी के बीचो-बीच लेट गया. उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई. इससे उसको मामूली चोट आई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने साद मियां के घर वालों को बुलाया. इसके बाद जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया है. यहां इलाज चल रहा है, तो वहीं परिजन साद मियां की जान बचने पर शुक्र अदा कर रहे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version