Raksha Bandhan: तमिलनाडु के भक्त ने बरसाने की राधा रानी को बनाया अपनी बहन, उपहार में दिए लाखों के आभूषण

Raksha Bandhan 2022: तमिलनाडु के भक्त अन्ना बाबा ने राधा रानी को इस बार करीब 2 लाख 93 हजार कीमत के जेवर भेंट किये. मंदिर के सेवायत ने बताया कि अन्ना बाबा हर साल राधा रानी को उपहार के रूप में कुछ ना कुछ भेंट करते हैं.

By Prabhat Khabar | August 12, 2022 2:33 PM

Raksha Bandhan 2022: मथुरा के बरसाना में स्थित राधा रानी को बहन मानने वाला भाई इस साल फिर से पहुंचा और उसने राधा रानी के यहां दो राखी बंधवाई. और राधा रानी को उपहार स्वरूप करीब 2.93 लाख के जेवर भेट किए. राधा रानी का यह भक्त तमिलनाडु से हर रक्षाबंधन पर बरसाने आता है और अपनी बहन राधारानी के प्रति प्रेम को दर्शाता है.

तमिलनाडु के रहने वाले अन्ना बाबा और उनकी पत्नी देव की लंबे समय से राधा रानी की उपासना कर रहे हैं. अन्ना बाबा राधा रानी को अपनी बहन मानते हैं और हर साल रक्षाबंधन पर बरसाने में स्थित राधा रानी मंदिर में आते हैं. और राधा रानी से राखी बधवाते हैं. इस बार भी अन्ना बाबा अपनी पत्नी के साथ बरसाना पहुंचे और राधा रानी को राखी बंधवाने के बाद उपहार स्वरूप सोने के जेवर दिए. अन्ना बाबा के अनुसार उन्होंने राधा रानी को 1 किलो सोने के जेवर चढ़ाने का संकल्प लिया था और उसे पूरा करने वह इस बार बरसाना आए हैं.

तमिलनाडु के भक्त अन्ना बाबा ने राधा रानी को इस बार करीब 2 लाख 93 हजार कीमत के जेवर भेंट किये. मंदिर के सेवायत ने बताया कि अन्ना बाबा हर साल राधा रानी को उपहार के रूप में कुछ ना कुछ भेंट करते हैं. अन्ना बाबा का यह प्रेम राधा रानी के प्रति उनकी अनन्य भक्ति को दर्शाता है. अन्ना बाबा ने बताया कि वह हर बड़े त्यौहार पर राधा रानी के दर्शन करने आते हैं. रक्षाबंधन पर आने से पहले उन्होंने राधा रानी को 1 किलो के जेवर चढ़ाने का संकल्प लिया था. और अब तक वह ढाई सौ ग्राम से ऊपर के आभूषण राधा रानी को भेंट कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version