मध्यप्रदेश विधानसभा में 17 नवंबर को मतदान, तीन दिसंबर को नतीजे, जानें क्या है प्रदेश में पार्टियों की स्थिति

2018 के विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और मुख्यमंत्री का पद कमलनाथ को मिला. इस वजह से पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए और अंतत: उन्होंने पार्टी छोड़ दी जिसका फायदा बीजेपी को मिला और 2020 में शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए.

By Rajneesh Anand | October 9, 2023 12:51 PM

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथि आज घोषित हो गई. दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की. प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि तीन दिसंबर को मतगणना होगी. वर्तमान में मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है. प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. हालांकि यह चुनाव बीजेपी के लिए बहुत खास होने वाला है और एक तरह से इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सत्तापक्ष बीजेपी के लिए सेमीफाइनल मुकाबले जैसा है.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगी कांटे की टक्कर

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होना है. पिछले बार के विधानचुनाव में भी इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला था, कांटे की टक्कर हुई थी और सीटों के लिहाज से कांग्रेस पार्टी को 114 सीट मिली थी जबकि बीजेपी को 109 सीट मिली थी, जबकि बहुमत का आंकड़ा 116 है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से प्रदेश में बीजेपी की सरकार भले ही बन गई हो, लेकिन मुकाबला कांग्रेस के साथ कांटे का ही है. बीजेपी के नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी कई बार प्रदेश में रैली कर चुके हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी लगातार मध्यप्रदेश में रैली कर रहे हैं और अपना पूरा फोकस बनाए हुए हैं, ताकि इस प्रदेश पर उनकी पकड़ बन जाए.

एड़ी-चोटी एक कर रही हैं पार्टियां

2018 के विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और मुख्यमंत्री का पद कमलनाथ को मिला. इस वजह से पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए और अंतत: उन्होंने पार्टी छोड़ दी जिसका फायदा बीजेपी को मिला और 2020 में शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए. इस बार के चुनाव में समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं, सिंधिया जो कांग्रेस के लिए मेहनत कर रहे थे इस बार बीजेपी के साथ हैं. हालांकि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश को जीतने के लिए एड़ी-चोट एक कर रहा है.

मध्यप्रदेश विधान सभा में पार्टियों की स्थिति इस प्रकार है-

कुल सीट -230

बीजेपी -128

कांग्रेस-98

बीएसपी -1

आईएनडी-3

Also Read: Assembly Election Date Live: विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान आज, चुनाव आयोग की पीसी 12 बजे

Next Article

Exit mobile version