Jharkhand Breaking News : सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने झारखंड BJP के प्रदेश प्रभारी, देखें लिस्ट

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Print Desk | September 9, 2022 11:05 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी

रांची : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों के प्रदेश प्रभारियों का एलान किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड समेत 15 राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले हैं. झारखंड का प्रदेश प्रभारी सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को बनाया गया है.

रामगढ़-बोकारो मार्ग के मगनपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत

गोला : रामगढ़-बोकारो मार्ग के मगनपुर मरघटिया के समीप एक कार ने बालीडीह गोस्वामी टोला निवासी मोहन गोस्वामी (35 वर्ष) पिता स्वर्गीय नंदलाल गोस्वामी को अपनी चपेट में लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि मोहन गोस्वामी अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल डभातू आया हुआ था. वह मोपेड में बैठाकर अपनी पत्नी रोशनी देवी एवं आठ वर्षीय पुत्री परी कुमारी को लेकर वापस घर लौट रहा था. इस बीच टॉल प्लाजा सोसोखुर्द के समीप खड़ा कर शराब पीने के लिए चला गया. जिससे नाराज उसकी पत्नी ने उसके साथ जाने से मना कर दी और इसकी जानकारी अपने पिता बैजनाथ गोस्वामी को दी. इसके बाद बैजनाथ गोस्वामी ने दामाद के साथ बालीडीह भेजने के बजाय अपनी बेटी रोशनी देवी एवं नतीनी परी कुमारी को लेकर डभातू लौट आया. इसके बाद मोहन गोस्वामी अकेले बालीडीह लौट रहा था. इस बीच बोकारो की ओर से आ रही एक कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

हजारीबाग के केरेडारी बुंडू जंगल से TPC के चार नक्सली हथियार सहित गिरफ्तार

हजारीबाग : जिले के केरेडारी बुंडू जंगल से नक्सली संगठन टीपीसी के चार नक्सलियों को हथियार और गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस और सीआरपीएफ के 22 बटालियन ने संयुक्त रूप से किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में केरेडारी बुंडू के संजय करमाली पिता ललित करमाली, पंकज कुमार करमाली पिता किशोर करमाली, सूरज कुमार तुरी पिता टोटुवा तुरी एंव चतरा के पिपरवार तरवा अगर टोला के प्रभात कुमार राम पिता महेंद्र दास है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से .315 बोर का दो देसी कट्टा, 7.62 बोर का एक पिस्टल, .315 बोर के 17 जिंदा कारतूस, 7.62 बोर का एक गोली, दो बाइक और पांच मोबाइल बरामद किया है.

पलामू टाइगर रिजर्व में एक दर्जन से अधिक दुर्लभ पक्षी नाइट जार की हुई मौत

लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व (PTR) क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह प्रखंड के लेदगाई गांव के समीप अज्ञात बीमारी से एक दर्जन से अधिक नाइट जार पक्षियों की मौत हो गयी है. पीटीआर प्रबंधन पक्षियों की मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गया है. पक्षियों की इतनी बड़ी संख्या में मौत होने से पीटीआर के पदाधिकारी सकते में आ गये हैं. वन कर्मियों को अलर्ट करने के साथ-साथ प्रबंधन द्वारा मौत के कारणों की जांच का आदेश दे दिया गया है. इस बात पर विशेष फोकस किया जा रहा है कि कहीं कोई संक्रमण के कारण पक्षियों की मौत तो नहीं हुई है.

ट्रेन के प्रस्थान समय में हुआ परिवर्तन

रांची रेल मंडल से होकर परिचालित ट्रेन संख्या 08151 टाटानगर - बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/09/2022 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया हैं. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 15:15 बजे के स्थान पर 180 मिनट विलंब से अर्थात 18:15 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी.

एक स्कूल वैन में लगी आग

बोकारो के सेक्टर 6 मोड़ के पास एक स्कूल वैन में आग लग गई. सेक्टर 6 जाने वाले रास्ते में एक ऑटो में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सानमे आ रही है. देखते ही देखते ऑटो में आग की लपटें तेज हो गई और ऑटो पूरी तरह से जल गया. उस ऑटो में एक महिला बैठी हुई थी जो कि सुरक्षित है. किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि यह ऑटो sector-11 में एक स्कूल है. डोरेमोन जिसमे चलता है. सभी बच्चों को वह उतार कर उस स्कूल की टीचर को छोड़ने जा रहा था तब यह घटना घटी. घटना सेक्टर 4 थाना क्षेत्र की.

पलामू के TVS शोरूम में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक

पलामू के मेदिनीनगर के दो नंबर टाउन स्थित शारदा TVS शोरूम में भीषण आग लगी गई. कई वाहन जलकर खाक एवं सर्विस सेंटर में रही सभी गाड़ी जलकर खाक हुआ. आग पर काबू मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंच कर पाया. मां शारदा ऑटो मोबाइल मेदिनीनगर में भयंकर आग लगने के कारण सतीश गुप्ता की माता जी की देहांत हो गया और कुछ लोग घायल हो गए हैं.

टाटा स्टील के कर्मियों को मिला 365 करोड़ रुपये का बोनस

टाटा स्टील में बोनस की घोषणा की कर दी गयी है. प्रबंधन और यूनियन ने शुक्रवार को बोनस समझौता पर हस्ताक्षर कर दिये. समझौता के अनुसार इस वर्ष टाटा स्टील के कर्मियों को 317 करोड़ बोनस राशि मिलेगी. इसके साथ कर्मियों को 20 हजार रुपये का गिफ्ट भी अलग से दिया जायेगा. यह बोनस 23,710 कर्मियों को मिलेगा. कुल राशि को जोड़े तो ये बोनस का अमाउंट 317 और इसमें 48 करोड़ रूपये अतिरिक्त यानी कर्मियों को 365 करोड़ रुपये मिलेंगे.

रांची में वाहनों का रूट डायवर्ट

रांची के कांटाटोली के पास फ्लाइओवर निर्माण के कारण हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैैफिक पुलिस ने नौ सितंबर से ऑटो, ई-रिक्शा का ट्रायल के आधार पर रूट डायवर्ट किया है़ हालांकि स्कूल बसों के रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

देवघर एयरपोर्ट पर लगेगा आइएल सिस्टम

विजिबिलिटी कम होने से देवघर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग नहीं करने व रद्द होने की समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. देवघर एयरपोर्ट के रनवे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) लगाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगाने के लिए रन-वे का सर्वे पूरा कर लिया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन व डीजीसीए को प्रस्ताव भेज दिया है.

किशोरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने की चार्जशीट दाखिल

दुमका के चर्चित पेट्रोल कांड में पीड़िता की हत्या के मामले में पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है. यह चार्जशीट 100 से अधिक पन्ने की है, जिसे तैयार करने में 12 सदस्यीय एसआइटी को दस दिन का वक्त लगा है. हालांकि अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद भी पुलिस का अनुसंधान जारी है. इस बहुचर्चित मामले की त्वरित सुनवाई दुमका के प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत की जायेगी.

शिक्षकों को छुट्टी के लिए देना होगा ऑनलाइन आवेदन

राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों समेत शिक्षा विभाग के सभी स्थायी कर्मियों के अवकाश की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है. विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, अब मातृत्व अवकाश भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वीकृत करेंगे. अलग-अलग कोटि के अवकाश को स्वीकृत करने की जिम्मेदारी अलग-अलग पदाधिकारियों को दी गयी है.

टाटा स्टील में आज हो सकती है बोनस की घोषणा

टाटा स्टील में शुक्रवार को बोनस की घोषणा हो सकती है. गुरुवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई वार्ता में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन 20 प्रतिशत बोनस समेत कुछ अन्य मांगों पर जिच अब भी कायम है. उम्मीद जतायी जा रही है कि शुक्रवार को सहमति के बाद समझौता हो जायेगा.

ट्रक के चपेट मे आने से युवक की मौत

बोकारो में सीमेंट से लदे ट्रक ने एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने शव के साथ सड़क जामकर विरोध किया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है. मृतक सोनाटांड का रहने वाला है, वह अपनी बहन के घर आया था. सीमेंट लदा ट्रक बिहार का है. ट्रक को सिटी थाना पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है, साथ ही ड्राइवर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटना सिटी थाना क्षेत्र के येनयेच 32 फॉर लेन बारी कोऑपरेटिव मोड़ की है.

रांची लौटे राज्यपाल रमेश बैस

रांची: राज्यपाल रमेश बैस सात दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद गुरुवार को रांची लौट आये. रांची लौटने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वे सीधे राजभवन गये. उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. श्री बैस अपना मेडिकल चेकअप कराने दिल्ली गये थे. जानकारी के अनुसार, सात दिवसीय िदल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने किसी भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात नहीं की.

Next Article

Exit mobile version