राज्यपाल से मिले विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद्, रैगिंग की रोकथाम के लिए बनी कमेटी, छात्रों ने किया प्रदर्शन

जादवपुर की घटना की पुनरावृत्ति न हो और विद्यार्थी बिना किसी दबाव व डर के अध्ययन कर सकें, यह सुनिश्चित करना जरूरी है. ढेड़ घंटे चली इस बैठक में सभी शिक्षकों ने अपने सुझाव रखे.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 11, 2023 7:01 PM

कोलकाता, भारती जैनानी : जादवपुर यूनिवर्सिटी में होस्टल की बॉलकनी के तीसरे तल से गिरे छात्र स्वप्नदीप कुंडु की मौत के बाद कैंपस में तनाव का माहौल है. क्या जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक छात्र की रहस्यमय मौत के लिए रैगिंग जिम्मेदार है? क्या अधिकारी इस छात्र की मौत की ज़िम्मेदारी से बच सकते हैं ? क्या रहस्यमयी मौत के आरोपियों को मिलेगी सजा ? अब इस सवाल पर पूरे प्रदेश में घमासान मच गया है . इस घटना के सिलसिले में जादवपुर यूनिवर्सिटी के पांच शिक्षकों सहित अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षक व रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर शुभ्रकमल मुखोपाध्याय ने शुक्रवार को राजभवन में जाकर राज्यपाल सी वी आनंद बोस के साथ बैठक की. राजभवन में राज्यपाल ने जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया.

राज्यपाल के दिशा निर्देश में एक और कमेटी का किया गया गठन

राज्यपाल गुरुवार को जादवपुर छात्रावास में गये थे और अधिकारियों के साथ बातचीत की थी. राज्यपाल (सीवी आनंद बोस) ने मृतक के परिवार से भी बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. राज्यपाल के आदेश पर ही शिक्षक शुक्रवार को उनसे मिलने के लिए राजभवन गये. जहां जेयू ने 7 प्रोफेसरों, 1 डॉक्टर और 3 छात्र प्रतिनिधियों के साथ 11 सदस्यीय जांच समिति भी बनायी है. वहीं शुक्रवार को राज्यपाल के दिशा निर्देश में एक और कमेटी रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी के अंतरिम वाइस चांसलर शुभ्रकमल मुखोपाध्याय के नेतृत्व में बनायी गयी है. यह कमेटी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में रैंगिग की रोकथाम के लिए एक नयी पॉलिसी ठीक करेगी.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
एंटी रैगिंग स्क्वायड व एंटी रैगिंग सेल के बारे में लिया संज्ञान

राज्यपाल ने संस्थानों के कैंपस में बनाये गये एंटी रैगिंग स्क्वायड व एंटी रैगिंग सेल के बारे में संज्ञान लिया. यहां राज्यपाल ने कहा कि कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में रैगिंग रोकने के लिए नयी कमेटी गठित की. उनका कहना है कि जादवपुर की घटना की पुनरावृत्ति न हो और विद्यार्थी बिना किसी दबाव व डर के अध्ययन कर सकें, यह सुनिश्चित करना जरूरी है. ढेड़ घंटे चली इस बैठक में सभी शिक्षकों ने अपने सुझाव रखे.

Also Read: राज्यपाल के रवैये पर ममता ने दिखायी नाराजगी, कहा कुलपति विधेयक पर करें हस्ताक्षर
विश्वविद्यालयों के लगभग 20-25 शिक्षकों ने राज्यपाल के साथ की बैठक

जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिशन के महासचिव डॉ. पार्थ प्रतीम राय ने जानकारी दी कि जेयू से उनके अलावा शिक्षक संजीव आचार्य, जयदीप घोष, दीपक केस और शंकर नारायण पात्र राजभवन में राज्यापल से मिलने आये थे. ध्यान रहे, गुरुवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस का दौरा करने के बाद आनंद बोस ने शिक्षकों को शुक्रवार को राजभवन में बुलाया था. जेयू के पांच शिक्षकों के अलावा रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी के अंतरिम वाइस चांसलर शुभ्रकमल मुखोपाध्याय सहित अन्य विश्वविद्यालयों के लगभग 20-25 शिक्षकों ने राज्यपाल के साथ राजभवन में बैठक की.

Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत
छात्रों का प्रदर्शन जारी

जादवपुर यूनिवर्सिटी में होस्टल की बॉलकनी के तीसरे तल से गिरे छात्र स्वप्नदीप कुंडु की मौत के बाद कैंपस में तनाव का माहौल है. जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है. उनकी मांग है कि स्वप्नदीप को न्यााय मिलना चाहिये साथ ही छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाये.

Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत
जेयू ने प्रथम वर्ष के छात्रों को अस्थायी रूप से नये छात्रावास में स्थानांतरित होने को कहा

जादवपुर विश्वविद्यालय ने मुख्य छात्रावास में रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों से कहा है कि वे अस्थायी रूप से नये छात्रावास में स्थानांतरित हो जायें. विश्वविद्यालय ने पुरानी इमारत की बॉलकनी से गिरने से बांग्ला ‘ऑनर्स’ के 18 वर्षीय छात्र की मौत के बाद यह फैसला किया है.शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, सत्र 2023-24 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को मुख्य छात्रावास के ए-1 और ए-2 ब्लॉक में निवास आवंटित किया गया था लेकिन उन्हें आज ही नये छात्रावास में अस्थायी रूप से स्थानांतरित होने का निर्देश दिया जाता है. उसमें कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से यह आदेश दिया जाता है कि किसी भी पूर्व छात्र या बाहरी व्यक्ति को छात्रावास में रूकने की इजाजत नहीं है.

सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष

छात्र की मौत की घटना ने राज्य में राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर शिक्षा के क्षेत्र में ‘वास्तविक सुशासन’ लाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. इस पर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने इसका खंडन करते हुए कहा कि भाजपा को मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. वहीं भाजपा नेता मजूमदार ने ट्विटर पर कहा, ममता सरकार रैगिंग जैसे जघन्य अपराध को खत्म करने में नाकाम रही है. पश्चिम बंगाल सरकार को शर्म आनी चाहिए. स्वप्नदीप कुंडू के परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस का नया डिविजन बनाने का दिया निर्देश, कोलकाता पुलिस के दायरे में आयेगा भागंड़

Next Article

Exit mobile version