एक साल में दूर कर दी जाएगी गढ़वा में जल की समस्या, उपायुक्त ने कही यह बात

उपायुक्त ने सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को संबंधित पंचायत भवनों में बैठने का निर्देश दिया. आयुष्मान कार्ड से लेकर अन्य कागजातों का काम प्रज्ञा केंद्र में जाकर करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar | January 17, 2024 9:21 PM

Garhwa News: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण गढ़वा द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर, जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी ने किया. उपायुक्त ने कहा कि, गढ़वा में पानी की विकट समस्या है. एक साल में यह समस्या दूर हो जायेगी. अभी पाइप लाइन का काम चल रहा है. जल्द ही पाइपलाइन से बड़ी नदियां सोन व कोयल से तालाब, चेक डेम, डोभा में पानी पहुंचाया जायेगा. तालाब, चेकडैम, डोभा में पानी उपलब्ध रहने पर किसानों के फसलों की पैदावार अच्छी होगी. उन्होंने कहा कि कृषि और उसके विकास को बढ़ावा देने के लिए कृषि मेला का आयोजन किया गया है. इससे किसान कम पैसे में उन्नत खेती कर अधिक पैसे कमा सकेंगे. उन्होंने कहा कि, वर्मी कंपोस्ट मिट्टी की उर्वरता के लिए लाभदायक है. किसान ज्यादा से ज्यादा कंपोस्ट का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि समस्याएं बहुत हैं. किसानों को सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए. किसान स्वयं कमी दूर कर अच्छी फसल उपजा सकते हैं. कौन-सा बीज उन्नत है. इसकी जानकारी लेकर खेती करनी चाहिए. समय-समय पर सरकार किसानों के लिए बीज भेजती है. इसकी जानकारी किसानों को रखनी चाहिए.

प्रज्ञा केंद्र संचालक पंचायत में बैठें

उपायुक्त ने सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को संबंधित पंचायत भवनों में बैठने का निर्देश दिया. आयुष्मान कार्ड से लेकर अन्य कागजातों का काम प्रज्ञा केंद्र में जाकर करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपये तक निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि, आज पूरे जिले में 40 हजार महिलाएं जेएसएलपीएस से जुड़ कर काम कर रही हैं.

Also Read: गढ़वा: बॉक्सिंग में विश्वजीत ने जीता कांस्य पदक, विद्यालय ने किया सम्मानित

किसानों को कूप देने का आग्रह

जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने उपायुक्त शेखर जमुआर से सभी किसानों को कूप का लाभ देने का आग्रह किया. कार्यक्रम के अंत में कृषि प्रदर्शनी सह मेला में लायी गयी फसलों के लिए एक दर्जन किसानों को पुरस्कृत किया गया.

उपस्थित लोग

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी शंकर प्रसाद, आत्मा गढ़वा के उपनिदेशक डॉ योगेंद्र नाथ सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी चंद्र किशोर प्रसाद व एनएफएसएम जितेंद्र उपाध्याय उपस्थित थे.

Also Read: चार दिनों से गढ़वा में दोपहर तक कुहासा, आज भी नहीं निकली धूप, ठंंड से दुबके रहे लोग

Next Article

Exit mobile version