धनबाद में 7.77 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन हाईलेबल ब्रिज, मुख्यालय की मिली स्वीकृति

शहर के तीन पुराने पुलों को तोड़कर नये हाई लेवल (एचएल) ब्रिज बनाये जायेंगे. इसके लिए मुख्यालय रांची से 7.77 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. प्रस्ताव से संबंधित लें पूरी जानकारी.

By Prabhat Khabar | November 28, 2022 12:29 PM

Dhanbad News: शहर के तीन पुराने पुलों को तोड़कर नये हाई लेवल (एचएल) ब्रिज बनाये जायेंगे. इसके लिए मुख्यालय रांची से 7.77 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक काली जोरिया नदी पर बना पुल जो जर्जर हो गया है. इसकी चौड़ाई पांच मीटर है, जिसे बढ़ाकर सात मीटर करने का प्रस्ताव है. यह पुल पुटकी-भागा-भौंरा व सुदामडीह को जोड़ता है. इस पर 2.62 करोड़ की लागत से एचएल ब्रिज बनाया जायेगा.

पुल बनेंगे मजबूत

वहीं धनबाद-पाथरडीह-सिंदरी रोड पर लोकल नाला पर बना पुल जर्जर हो गया है. इसकी चौड़ाई छह मीटर है. इसे दस मीटर करने का प्रस्ताव है. यहां 2.29 करोड़ की लागत से एचएल ब्रिज बनाया जायेगा. इसके अलावा धनबाद-पाथरडीह- सिंदरी रोड पर जर्जर चासनाला पुल को तोड़कर एचएल ब्रिज बनाया जायेगा. इसपर 2.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस पुल की चौड़ाई छह मीटर से बढ़ाकर दस मीटर करने का प्रस्ताव है. ज्ञात हो कि शहर के आठ पुल का डीपीआर भेजा गया है. इनमें से तीन पुल के जीर्णोद्धार की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.

Also Read: ‘भ्रष्टाचारी हो गये हैं माओवादी’, प्रभात खबर से खास बातचीत में बोले मार्क्सवादी विचारक कोबाड घांदी

ये पुल बनेंगे मजबूत

तय प्रस्ताव के मुताबिक आठ जर्जर पुलों को एचएल ब्रिज बनाया जायेगा. बनने वाले पुलों में बोरागढ़, नगीना बाजार भौंरा, कांड्रा बाजार, सरसाकुड़ी, अटल चौक के आगे, मुगमा-चिरकुंडा, काली जोरिया और चास नाला है.

वासेपुर में ढाई करोड़ से बनेगा बॉक्स कल्वर्ट

वासेपुर में बॉक्स कल्वर्ट बनाया जायेगा. इसके लिए 2.50 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही इसका टेंडर निकाला जायेगा. यह पुल भूली-वासेपुर-सिंदरी को जोड़ती है. वहीं काली जोरिया (पुटकी-भागा-भौंरा-सुदामडीह रोड), लोकल नाला (धनबाद-पाथरडीह- सिंदरी रोड), चास नाला (धनबाद-पाथरडीह- सिंदरी रोड) पर बने पुराने पुल को तोड़कर नये एचएल ब्रिज बनाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version