Apple ने अपने आईफोन यूजर्स को पैसे बांट रही है. दरअसल, यह कंपनी की ओर से दिया जा रहा मुआवजा है. लगभग 7 साल पुरानी बात है, जब iPhone 6, iPhone 7 और iPhone SE यूजर्स ने अपने डिवाइस को जानबूझकर धीमा किये जाने का आरोप लगाया. पहले तो कंपनी ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन रॉयटर्स की खबर के अनुसार, बाद में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया. साथ ही यह भी कहा कि इसके पीछे कंपनी की कोई गलत मंशा नहीं थी. इसके बाद ऐपल ने साल 2020 में एक सॉल्यूशन निकाला और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए 500 मिलियन डॉलर तक के पर्याप्त भुगतान पर सहमति की बात कही. टेक हब सिलिकॉन वैली की एक रिपोर्ट की मानें, तो हाल ही में हुए एक फैसले के तहत अब ऐपल उन लोगों को पैसे देना शुरू करेगी जो अपना फोन स्लो हो जाने की वजह से निराश थे. 'पीड़ित' आईफोन यूजर्स के लिए यह कानूनी मामला देखनेवाले टायसन रेडेनबार्जर ने कहा कि हर एक आईफोन यूजर को 65 डॉलर मिलना चाहिए. भारतीय रुपये के अनुसार, यह लगभग 5000 रुपये होते हैं. ऐसे में अब मालूम होता है कि यह मुद्दा जल्द ही सुलझने वाला है. Apple is distributing money to its iPhone users. Actually, this is the compensation being given by the company. It was almost 7 years ago when iPhone 6, iPhone 7 and iPhone SE users alleged that their devices were deliberately slowed down. At first the company denied these allegations, but according to Reuters news, they later accepted it. It also said that the company had no evil intentions behind this. After this, Apple came up with a solution in the year 2020 and agreed to a substantial payment of up to $500 million to avoid legal action. According to a report by Tech Hub Silicon Valley, under a recent decision, Apple will now start giving money to those people who were disappointed due to their phone becoming slow. Tyson Redenbarger, who is handling this legal case for 'victim' iPhone users, said that every iPhone user should get $65. According to Indian rupees, it is approximately Rs 5000. In such a situation, it now seems that this issue is going to be resolved soon.