PhonePe, Google Pay, Paytm UPI ID to be closed from December 31 - आनेवाले दिनों में गूगल पे, फोन पे और पेटीएम यूजर्स को यूपीआई आधारित ट्राजैक्शन करने में मुश्किल हो सकती है. इसकी वजह यह है कई यूजर्स की यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर से बंद किया जा सकता है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीई (NPCI) की ओर से गूगल पे, पेटीएम और फोन पे को सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें एनपीसीआई की तरफ से थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम को वैसे यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर 2023 से बंद करने का निर्देश दिया गया है, जो एक साल से एक्टिव नहीं हैं.
In the coming days, Google Pay, Phone Pay and Paytm users may face difficulty in doing UPI based transactions. The reason for this is that the UPI ID of many users can be closed from December 31. A circular has been issued by the National Payment Corporation of India (NPCI) to Google Pay, Paytm and Phone Pay. In this, NPCI has instructed third party apps like Google Pay, Phone Pay and Paytm to close those UPI IDs which have not been active for one year from December 31, 2023.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए