Aadhaar Card खो गया तो टेंशन न लें, UIDAI की वेबसाइट से दोबारा मिलेगा मिनटों में

अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया है, तो चिंता की बात नहीं! UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी दोबारा पा सकते हैं. जानिए पूरी प्रक्रिया, कैसे करें पहचान सत्यापन और ई-आधार डाउनलोड, सिर्फ कुछ मिनटों में.

By Rajeev Kumar | July 9, 2025 7:39 PM
Aadhaar Card खो गया तो टेंशन न लें, UIDAI की वेबसाइट से दोबारा मिलेगा मिनटों में

अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया है और आप चिंतित हैं कि अब क्या करें, तो घबराइए नहीं. UIDAI ने इसे फिर से प्राप्त करने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया है. अब आप अपने आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या mAadhaar मोबाइल ऐप के माध्यम से कुछ ही मिनटों में दोबारा प्राप्त कर सकते हैं.

सिर्फ एक शर्त- आपके पास अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होना चाहिए. एक बार आपकी पहचान सफलतापूर्वक सत्यापित हो जाने के बाद, आपका आधार नंबर SMS या ईमेल के माध्यम से आपको भेज दिया जाएगा. इसके बाद आप चाहें तो e-Aadhaar की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है या आपको इसकी कॉपी की जरूरत है, तो अब घबराने की कोई बात नहीं है. UIDAI ने इसे दोबारा प्राप्त करने के लिए एक आसान और डिजिटल प्रक्रिया दी है. बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

आधार कार्ड रिकवरी की Step-by-Step प्रक्रिया:

UIDAI पोर्टल पर जाएं, वेबसाइट खोलें: https://uidai.gov.in

‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ विकल्प चुनें, यह विकल्प ‘My Aadhaar’ सेक्शन में मिलता है

अपनी जानकारी भरें, अपना पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें (जो आपने आधार के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय दी थी)

CAPTCHA दर्ज करें और OTP के लिए अनुरोध करें, स्क्रीन पर दिख रहा सिक्योरिटी कोड भरें और “Send OTP” पर क्लिक करें

OTP दर्ज करें और पुष्टि करें, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करके “Verify OTP” पर क्लिक करें

UID/EID की प्राप्ति, सफल सत्यापन के बाद, आपका आधार नंबर (UID) या एनरोलमेंट नंबर (EID) SMS/ईमेल के जरिए भेजा जाएगा

e-Aadhaar डाउनलोड करें (वैकल्पिक), अब आप “Download Aadhaar” सेक्शन में जाकर अपनी डिजिटल कॉपी (PDF) डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता Aadhaar में कितनी बार बदलता है पता और फोन नंबर, जानेगा तो इस दिन तक करा लेगा फ्री में अपडेट

ध्यान में रखने वाली बात

अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा

e-Aadhaar PDF खोलने के लिए पासवर्ड होगा: आपके नाम के पहले चार अक्षर (कैपिटल लेटर में) + जन्म वर्ष (YYYY)

अब आपकी पहचान सुरक्षित

UIDAI की डिजिटल सेवाएं अब आपकी पहचान को सुरक्षित और उपलब्ध बनाए रखने में सक्षम हैं. तब भी जब आपका फिजिकल कार्ड खो गया हो. अब महज कुछ मिनटों में आप अपना आधार दोबारा पा सकते हैं- बिना किसी भागदौड़ के. अब आधार कार्ड के खो जाने पर घबराने की कोई जरूरत नहीं है.UIDAI की तकनीकी सेवाओं ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि आपकी पहचान से जुड़ी जानकारी आपके हाथ में महज कुछ क्लिक दूर हो.

यह भी पढ़ें: कहीं आपका Aadhaar Card कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल? इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे लगाएं पता

यह भी पढ़ें: Pin Code हुआ पुराना, आ गया DIGIPIN का जमाना! भारतीय डाक लाया नया एड्रेसिंग सिस्टम, जानें कैसे पता करें अपना पिन