Instagram पर ऑनलाइन रहते हुए भी दिखेंगे ऑफलाइन, झटपट कर लें बस यह सेटिंग ऑफ

Instagram अपने यूजर की ऑनलाइन स्टेटस को डिफॉल्ट रूप से ऑन रखता है. इसका पता आपको प्रोफाइल फोटो के पास दिखने वाले ग्रीन डॉट से मिलता है. हालाकिं आप अपना ऑनलाइन स्टेटस बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करना होगा. सीटिंग को ऑफ करते ही आप ऑफलाइन नजर आने लग जाएंगे.

By Ankit Anand | July 5, 2025 12:20 PM
Instagram पर ऑनलाइन रहते हुए भी दिखेंगे ऑफलाइन, झटपट कर लें बस यह सेटिंग ऑफ

Instagram: अक्सर ऐसा होता जब हम इंस्टाग्राम चलाते हैं तो सोचते है कि हम किसी को भी ऑनलाइन न दिखें. इसका फायदा यह होता है कि आपके कुछ दोस्त बेवजह के रील्स नहीं भेज पाएंगे और आप बिना किसी टेंशन के इंस्टाग्राम चला पाएंगे. ज्यादातर लोग आपको तभी मैसेज या रील्स भेजते हैं जब वे आपको इंस्टाग्राम पर एक्टिव दीखते हैं. काम की बात यह है कि इंस्टाग्राम पर आप अपना ऑनलाइन स्टेटस छिपा सकते हैं. यह प्रोसेस काफी आसान है और ऐसा कर के आप खुद को दूसरे कामों में फोकस बनाए रख सकते हैं.

डिफॉल्ट सेटिंग आपको दिखती है एक्टिव

गौर करने वाली बात है कि Instagram अपने यूजर की ऑनलाइन स्टेटस को डिफॉल्ट रूप से ऑन रखता है. इसका पता आपको प्रोफाइल फोटो के पास दिखने वाले ग्रीन डॉट से मिलता है. जब कोई यूजर इंस्टाग्राम ऐप पर ऑनलाइन होता है तो अन्य लोग उसकी प्रोफाइल फोटो के पास दिख रही ग्रीन डॉट देखकर समझ जाते हैं की आप ऑनलाइन हैं.

Instagram पर ऐसे दिखें ऑफलाइन 

इंस्टाग्राम पर यदि आप अपने आप को ऑफलाइन दिखाई देना चाहते हैं या अपनी प्रोफाइल फोटो पर ग्रीन डॉट नहीं दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अकाउंट की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. आइए जानते हैं कि इस फीचर को कैसे आप बंद कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर Instagram ऐप खोलें.
  • इसके बाद नीचे दाईं ओर मौजूद अपनी प्रोफाइल फोटो वाले आइकन पर क्लिक करें.
  • फिर ऊपर दाईं ओर दिख रही तीन लाइनों (≡) पर टैप करें.
  • अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और “How others can interact with you” वाले सेक्शन में जाएं.
  • यहां “Messages and story replies” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद “Who can see that you are online” सेक्शन में जाएं और “Show activity status” पर क्लिक करें.
  • यहां से आप अपनी एक्टिविटी स्टेटस को ऑन या ऑफ कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट के चुटकियों में ऐसे पता करें अपना PF बैलेंस, जानें सबसे आसान तरीका

अब WhatsApp बना कर देगा यूनिक मेहंदी डिजाइन, हरी चूड़ियों के साथ हाथ लगेंगे और भी खूबसूरत