How to Order Jamun Online: बारिश की फुहार का मजा लें जामुन के साथ, बस एक क्लिक में होगी होम डिलीवरी
How to Order Jamun Online: बारिश का सीजन आ गया है. ऐसे में इस सीजन में जामुन खाने का इंतजार हर किसी को रहता है. लेकिन बारिश की किच-किच किसी को नहीं पसंद. ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि आपको इस किच-किच में बाहर जाने की जरूरत नहीं अब जामुन खुद आपके घर आएगा. नहीं यकीन हुआ न, पर ये सच है. आप जामुन ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं घर बैठे जामुन का मजा ले सकते हैं.

How to Order Jamun Online: मानसून की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में मानसून कि सबसे खास बात होती है इस मानसून में मिलने वाले फल. हर फल का अपना एक सीजन होता है. ऐसे में बारिश के दिनों में कई फल मिलते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा जामुन की डिमांड होती है. जामुन जिसे इंडियन ब्लैकबेरी (Indian Blackberry) या जावा प्लम (Java plum) भी कहा जाता है. बारिश आते ही इसकी डिमांड बढ़ जाती है. डिमांड हो भी क्यों न है ये फल है भी काफी फायदेमंद. लेकिन अब ये फल बाजारों तक सीमित नहीं रहा. अब यह ऑनलाइन मार्केट में भी आ गया है. यानी कि आपको अब इसे खरीदने के लिए बारिश में घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. आराम से घर बैठे भी इसे आप ऑर्डर कर सकते हैं और बारिश के साथ-साथ फल का मजा ले सकते हैं.
जामुन क्यों है सुपरफूड?
जामुन मानसून में मिलने वाला फल नहीं बल्कि ये एक सुपरफूड भी है. इसमें iron से लेकर पोटैशियम, विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसी चीजें भरपूर मात्रा में होती है. जिससे हमारा ब्लड शुगर कंट्रोल रहने के साथ-साथ पाचन में सुधार और इम्यूनिटी बढ़ती है. साथ ही हमारी त्वचा भी निखरती है.
कैसे और कहां से ऑर्डर करें ऑनलाइन
अगर आप को जामुन खाना है लेकिन बारिश की किच किच में बाहर नहीं निकलना चाहते, तो अब आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. आप घर बैठे जामुन कई वेबसाइट्स जैसे Big Basket, BlinkIt, SwiggyInstamart, Zepto, JioMart और Flipkart Minutes जैसे प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर कर सकते हैं. इन वेबसाइट्स से सिर्फ जामुन नहीं बल्कि आप जामुन का जूस और पाउडर भी ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के लिए आपको इनमें से किसी प्लेटफॉर्म पर “Jamun” लिख कर सर्च करना होगा. इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार वजन और कीमत चुनें. फिर अपने घर का एड्रेस और पिनकोड डालें. इसके बाद पेमेंट कर ऑनलाइन ऑर्डर कंफर्म करें. इसके बाद जामुन ऑर्डर करते ही कुछ ही देर में आपके दरवाजे पर आपका सुपरफूड होगा. इन प्लेटफॉर्म्स की मदद से आप कहीं भी कभी भी जामुन ऑर्डर कर सकते हैं. बाजार की भीड़-भाड़ से दूर बस कुछ ही स्टेप्स में आपके घर पर ही आपको आपका पोषण से भरपूर जामुन मिल जाएगा.
कितने का मिल रहा ऑनलाइन?
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जामुन की कीमत कि बात करें तो, Blinkit पर 250 ग्राम जामुन ₹35 से ₹50 की कीमत पर मिल रहा है, वो भी 10 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगा. Big Basket पर 250 ग्राम जामुन ₹91.2 की कीमत पर मिल रहा है, जिसमें 20% की छूट भी शामिल है. JioMart पर इसकी कीमत ₹90 से ₹100 के बीच रहती है और Cash on Delivery की सुविधा भी उपलब्ध है. Zepto की बात करें, तो यह ऐप 250 ग्राम जामुन सिर्फ ₹35 में 74% की छूट के साथ दे रहा है, और इंस्टेंट डिलीवरी का वादा भी करता है.
Instagram पर ऑनलाइन रहते हुए भी दिखेंगे ऑफलाइन, झटपट कर लें बस यह सेटिंग ऑफ