सर्दियों की सबसे Coolest Deal, 30 हजार से कम में मिल रहा Double Door Refrigerator, फटाफट चेक करें ऑफर
Haier Double Door Refrigerator Under Rs 30000: अगर आप सस्ते में डबल डोर फ्रिज खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए Haier का डबल डोर फ्रिज अच्छा ऑप्शन है. दरअसल, फ्लिपकार्ट इस फ्रिज पर बढ़िया डिस्काउंट दे रहा है, जिससे आप इसे 30 हजार से कम में खरीद सकते हैं.
Haier Double Door Refrigerator Under Rs 30000: मौसम सर्दियों का हो या गर्मी का, फ्रिज की जरूरत तो हर मौसम में पड़ती ही है, फिर चाहे ठंडे पानी के लिए फ्रिज हो या फिर सब्जियां रखने के लिए, हर घर में फ्रिज एक जरूरत हो गई है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए डबल डोर फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके लिए हम लेकर आए हैं, एक बेहतरीन ऑप्शन. दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर Haier के डबल डोर फ्रिज पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप 30 हजार से कम में इस फ्रिज को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स में ऑफर्स के बारे में.
फ्रिज पर क्या मिल रहा डिस्काउंट?
Flipkart पर Haier के 325L कैपेसिटी वाले डबल डोर फ्रिज पर 35% तक की छूट मिल रही है, जिससे इस फ्रिज की कीमत 54,990 रुपये से घटकर सीधे 35,490 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, इस पर फ्लिपकार्ट HDFC क्रेडिट कार्ड पर 6,250 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रहा है, जिससे आप इस फ्रिज को 29,240 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आपके पास ICICI का क्रेडिट कार्ड है, तो भी आप 5000 रुपये तक के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI और Net Banking पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है.
मिलेगा EMI ऑप्शन
अगर आप इस फ्रिज को EMI पर भी खरीदना चाहते हैं, तो आप आसानी से 12 महीने की ईएमआई ऑप्शन पर खरीद सकते हैं. ऐसे में आप 2,333 रुपये की शुरुआती मंथली EMI ऑप्शन पर फ्रिज खरीद सकते हैं. वहीं, HDFC क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर फ्लिपकार्ट 7,500 रुपये तक डिस्काउंट भी देगा.
क्या फीचर्स मिलेंगे फ्रिज में?
Haier 325L Frost Free Double Door Refrigerator, 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी कि यह बिजली की खपत ज्यादा नहीं करेगा. इसमें 14 in 1 Convertible Modes मिलेंगे. यह ट्रिपल इन्वर्टर और डुअल फैन टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिससे बिजली की बचत होती है और डुअल एयर फ्लो फ्रिज में रखे अलग-अलग तरह के खाने के सामान को लंबे समय तक फ्रेश रखता है. इसके अलावा, इसमें आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Fridge Cleaning Tips: फ्रिज के रबर सील पर क्यों जम जाती है काली परत? जानें वजहें और साफ करने के आसान तरीके
