17000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme GT 6, ऑफर बस आज तक
Flipkart SASA LELE Sale:अगर आप एक नया गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर जल्दी करिए. क्योंकि, फ्लिपकार्ट के SASA LELE सेल का आज आखिरी दिन है.ऐसे में आज के सेल में फ्लिपकार्ट रियलमी के realme GT 6 पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है.
Flipkart SASA LELE Sale: अगर आप एक गेमिंग स्मार्टफोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बस आज रात भर का मौका है. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर चल रही SASA LELE सेल का आज आखिरी दिन है. ऐसे में आज आखिरी सेल में realme के धांसू गेमिंग स्मार्टफोन realme GT 6 पर 17000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट दे रहा है. ऐसे में 5500mh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 जैसे दमदार प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपके पास आखिरी मौका है. तो फिर चलिए जानते हैं सेल में realme GT 6 की कीमत और इसके फीचर्स.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 8 पर मिल रहा है 19,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, सस्ते दाम पर घर लाने का मौका
इतनी हो गई कीमत
SASA LELE सेल में realme GT 6 के 12GB+256GB वेरिएंट पर 34% तक का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट दे रहा है. ऐसे में 46,999 रुपये में लॉन्च हुए realme GT 6 की कीमत 30,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, आपको 1000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिलेगा. जिससे इस फोन की कीमत 29,999 रुपये हो जाएगी. यानी कि पूरे 17000 रुपये का डिस्काउंट इस मॉडल पर आपको मिलेगा. इसके अलावा इस मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. आप चाहे तो अपने पुराने मॉडल को बेचकर realme GT 6 को और भी काम दाम में खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आपके पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छ होनी चाहिए. क्योंकि, जितनी अच्छी कंडीशन उतने अच्छे डिस्काउंट आपको मिलेगा.
Realme GT 6 के फीचर्स
डिस्प्ले: 2160Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ realme GT 6 में 6.78 inch की FULL HD+ Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
कैमरा: realme GT 6 के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP+8MP+50MP का कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: realme GT 6 में बेहतरीन प्रोसेसर के लिए गेमर्स को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करेगा. वहीं, फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए फोन में Iceberg Vapor Cooling System दिया गया है.
बैटरी: 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ realme GT 6 में 5500mAh की बैटरी दी गई है.
रैम और स्टोरेज: 12GB+256GB
कलर: Fluid Silver और Razor Green
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro को टक्कर देने वाले 5 धाकड़ Android स्मार्टफोन, Samsung और Google के साथ ये भी हैं विकल्प
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार है. शॉपिंग साइट पर भविष्य में कीमत बढ़ या घट सकती है.
