Indian Air Force के लड़ाकू विमानों को दुश्मनों से बचायेगी डीआरडीओ की नयी तकनीक

Prabhat khabar Digital

भारतीय वायुसेना के विमानों को दुश्मन से बचायेगी तकनीक

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक ऐसी उन्नत तकनीक विकसित की है, जिससे भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को दुश्मनों की मिसाइल से बचाया जा सकेगा.

DRDO | DRDO

सफल परीक्षण के बाद वायुसेना में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू

डीआरडीओ ने कहा है कि सफल परीक्षण के बाद तकनीक को भारतीय वायुसेना में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस तकनीक से भारतीय सेना और मजबूत होगी.

DRDO | DRDO

दुश्मन के मिसाइल को भटकाने में मिलेगी मदद

डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं ने ''उन्नत चाफ सामग्री और चैफ गोलियां'' बनायी हैं. इससे दुश्मन के मिसाइल को भटकाने में उपयोगी काफी कम मात्रा में तैनात चाफ सामग्री लड़ाकू विमानों को सुरक्षित करती है.

सांकेतिक तस्वीर | DRDO

डीआरडीओ के जोधपुर के लैब में किया गया विकसित

भारतीय वायुसेना की जरूरतों के मुताबिक काफी मात्रा में इस उन्नत तकनीक का उत्पादन करने के लिए यह तकनीक उद्योग जगत को दी गयी है. मालूम हो कि डीआरडीओ की जोधपुर स्थित लैब में इसे विकसित किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर | DRDO

'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में बेहतरीन कदम : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तकनीक को विकसित करने के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना और उद्योग जगत की जमकर प्रशंसा की. साथ ही कहा कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में डीआरडीओ का एक और बेहतरीन कदम है.

सांकेतिक तस्वीर | DRDO