वाट्सएप ने आइफोन वालों को भी दी नि:शुल्क कालिंग की सुविधा, तो अब आप भी उठाइए फायदे

स्मार्टफोन के जरिए संदेशों को प्रेषित करने वालों को वाट्सएप ने एक नयी सौगात दी है. वाट्सएप ने अपने आइफोन उपयोग कर्ताओं को नि:शुल्क कॉलिंग सुविधा दी है. मालूम हो कि वाट्सएप पहले से ही नि:शुल्क कॉलिंग की सुविधा एंड्रायड आधारित फोन को प्रदान कर चुका है. अब आइफोन पर यह सुविधा प्रदान कर वाट्सएप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2015 11:40 AM
स्मार्टफोन के जरिए संदेशों को प्रेषित करने वालों को वाट्सएप ने एक नयी सौगात दी है. वाट्सएप ने अपने आइफोन उपयोग कर्ताओं को नि:शुल्क कॉलिंग सुविधा दी है. मालूम हो कि वाट्सएप पहले से ही नि:शुल्क कॉलिंग की सुविधा एंड्रायड आधारित फोन को प्रदान कर चुका है.
अब आइफोन पर यह सुविधा प्रदान कर वाट्सएप स्काइप और फेसटाइम की सेवाओं को चुनौती देने की कोशिश करेगा. उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में यह सुविधा आइफोन उपयोगकर्ताओं को मिलनी शुरू हो जायेगी. इस संबंध में एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस सुविधा के तहत अब आइफोन उपयोगकर्ता अपने इंटरनेट डाटा व वाईफाई के जरिए वॉयस कॉल कर सकेंगे.
वाट्सएप ने अपने ब्यौरे में कहा है कि अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्यों के लिए नि:शुल्क कॉल करें. विदेश में होने पर भी इसका लाभ ले सकते हैं. वाट्सएप कॉलिंग आपके फोन इंटरनेट का उपयोग करता है, न कि उसके पैसे का. मालूम हो कि फेसबुक द्वारा अधिकृत कर लिये गये वाट्सएप के दुनिया भर में 80 करोड यूजर हैं.

Next Article

Exit mobile version