किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हुवै वाई9एस

हुवै की ग्लोबल साइट पर हुवै वाई9एस की लिस्टिंग प्रकाशित की गयी है. इस लिस्टिंग के अनुसार, वाई9एस का डिजाइन ऑनर 9एक्स से मिलता-जुलता है. एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलने वाले इस फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी (1080×2340 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है. हुवै किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 5:51 AM
हुवै की ग्लोबल साइट पर हुवै वाई9एस की लिस्टिंग प्रकाशित की गयी है. इस लिस्टिंग के अनुसार, वाई9एस का डिजाइन ऑनर 9एक्स से मिलता-जुलता है.
एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलने वाले इस फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी (1080×2340 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है. हुवै किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 6 जीबी रैम के साथ फोन में 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया गया है.
सामने की ओर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है. 4,000एमएएच की फोन की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 40 घंटे तक चल सकती है. फोन के लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हाल ही में लीक हुई एक जानकारी के अनुसार, 15,900 रुपये में यह फोन जल्द ही पाकिस्तान में लॉन्च हो सकता है.