इसी महीने होगा रियलमी एक्स2 प्रो लॉन्च

रियलमी एक्स2 प्रो भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा. कंपनी द्वारा जारी टीजर से पता चलता है कि कंपनी फिटनेस एक्सेसरीज भी मार्केट में उतारने की तैयारी में है.... फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले रियलमी ने घोषणा की है कि लॉन्च इवेंट में हिस्सा लेने वालों को कंपनी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 5:47 AM

रियलमी एक्स2 प्रो भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा. कंपनी द्वारा जारी टीजर से पता चलता है कि कंपनी फिटनेस एक्सेसरीज भी मार्केट में उतारने की तैयारी में है.

फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले रियलमी ने घोषणा की है कि लॉन्च इवेंट में हिस्सा लेने वालों को कंपनी की ओर से 2,100 रुपये का गुडी बैग मिलेगा. इसमें रियलमी पावर बैंक और एक आर पास मिलेगा. आर पास की मदद से रियलमी एक्स2 प्रो की खरीद में प्राथमिकता तो मिलेगी ही, साथ में फोन पर 855 रुपये की छूट भी मिलेगी. लॉन्च इवेंट के लिए टिकट की कीमत 299 रुपये है.