Google@20: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन के बारे में जानें 10 खास बातें

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल 20 साल का हो गया है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए गूगल ने एक खास डूडल बनाया है. इस दिग्गज टेक कंपनी ने एक वीडियो के जरिये गूगल की पुरानी और दिलचस्प यादों कोशेयर किया है. वीडियो में छुट्टियाें, त्योहारों, उपलब्धियों, खानपान और भाषाओं सहित कर्इ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 5:58 PM

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल 20 साल का हो गया है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए गूगल ने एक खास डूडल बनाया है. इस दिग्गज टेक कंपनी ने एक वीडियो के जरिये गूगल की पुरानी और दिलचस्प यादों कोशेयर किया है. वीडियो में छुट्टियाें, त्योहारों, उपलब्धियों, खानपान और भाषाओं सहित कर्इ चीजें दर्शायी गयी हैं, जो इन सालों में गूगल पर खोजी गयीं.

आइए जानें गूगल से जुड़ी खास बातें :-
1. सर्च इंजन गूगल 1998 में अस्तित्व में आया था. अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पीएचडी के दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन ने एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया था.

2. गूगल के लिए डोमेन रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर 1997 को हुआ था और यह कंपनी के रूप में 4 सितंबर 1998 को दुनिया के सामने आ गयी. गूगल साल 2006 से 27 सितंबर को ही अपना जन्मदिन मनाता आ रहा है. इससे पहले 4 सितंबर को जन्मदिन मनाया जाता था.

3. गूगल 190 से अधिक देशों में 150 से अधिक भाषाओं में सेवाएं दे रहा है. अब यह दुनिया की सबसे ताकतवर कंपनी बन चुकी है. जिसके 85,000 से भी ज्यादा कर्मचारी हैं.

4. पूरी दुनिया में गूगल सिर्फ सर्च इंजन के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक बेहतर तकनीकी कंपनी के तौर पर भी जानाजाने लगा है. सर्च इंजन के तौर पर शुरू हुई कंपनी गूगल ने अब ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर मोबाइल डिवाइस तक बनाने लगी है.

5. 1998 में जब गूगल की शुरुआत हुई थी, उस समय पूरे वर्ल्ड वाइड वेब (www) परलगभग 25 मिलियन (2.5 करोड़) पेज मौजूद थे. गूगल का एल्गोरिदम इतना शानदार था कि कुछ भी सर्च करनेपर इन 25 मिलियन पेज में से जानकारी मिल जाती थी.

6. जिस समय गूगल की शुरुआत हुई थी, उस समय Yahoo और AOL को लोग सर्च इंजन के तौर पर जानते थे, लेकिन आज गूगल ने Yahoo, Bing, AOL आदि अन्य सर्च इंजन से काफी आगे निकल चुका है.

7. आज गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने लगा है. गूगल पर आप कुछ बोलकर भी सर्च कर सकते हैं. इसके लिए गूगल ने अपना वॉयस असिस्टेंस स्मार्टफोन्स के साथ ही डेस्कटॉप या लैपटाप यूजर्स के लिए तैयार किया है. आप अपने लैपटॉप पर भी माइक्रोफोन की मदद से गूगल में कुछ बोलकर सर्च कर सकते हैं.

8. इस दुनिया और ब्रह्मांड की हर चीज की जानकारी के लिए गूगल सेकंड्स में आपको जानकारी देता है. बस एक क्लिक पर किसी भी व्यक्ति को आसानी से जानकारी उपलब्ध हो जाना 20वीं और 21वीं शताब्दी की सबसे महान खोजों मेंसेएक है. गूगल के वर्तमान सीईओ सुंदर पिचाई भारतीय हैं, जो पिछले तीन साल से इस पद पर कार्यरत हैं.

9. Googol शब्द की गलत स्पेलिंग की वजह से बना गूगल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकाहै. यह अब हमारे-आपके साथ ही चलता रहता है और हम सब अपनी हर एक छोटी से लेकर बड़ी चीजों के लिए गूगल पर ही निर्भर हो चुके हैं.

10. गूगल अपने सर्च इंजन के बारे में कहता है- हमें हर रोज लगभग 15 बिलियन सर्च क्वेरीज मिलती है, जिनमें से 15 फीसदी क्वेरीज एकदम यूनिक होती हैं, जिसे पहले कभी सर्च नहीं किया गया है. हम इस चीज को ध्यान में रखकर यूजर्स के हर क्वेरीज के बारे में जानकारियां देने की कोशिश करते हैं. इसके लिए हमारा एल्गोरिदम काफी प्रभावी रूप से काम करता है. इस प्रभावी एल्गोरिदम से न सिर्फ पहले हम क्वेरीज सॉल्व करने में सफल हुए हैं, बल्कि आगे भी हम यूजर्स की क्वेरीज को सॉल्व करके जानकारियां देते रहेंगे.