वेबसाइट बतायेगी कि आज आपका मेन्यू क्या होगा

बैचलर्स हों या फिर फैमिली वाले, खाना बनाते वक्त अक्सर लोग ‘क्या बनाएं-क्या खाएं’ वाली कशमकश में फंस कर रह जाते हैं. हर वक्त आपके घर में खाने-पीने की सभी चीजें मौजूद हों, यह भी संभव नहीं है. एक अकेला इंसान कुछ भी खा कर काम चला सकता है, लेकिन दिक्कत तब होती है, जब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 16, 2018 9:45 AM

बैचलर्स हों या फिर फैमिली वाले, खाना बनाते वक्त अक्सर लोग ‘क्या बनाएं-क्या खाएं’ वाली कशमकश में फंस कर रह जाते हैं. हर वक्त आपके घर में खाने-पीने की सभी चीजें मौजूद हों, यह भी संभव नहीं है.

एक अकेला इंसान कुछ भी खा कर काम चला सकता है, लेकिन दिक्कत तब होती है, जब अचानक घर पर कोई मेहमान आ जाये. क्या किया जाये, यह दिमाग में चक्कर काटने लगता है, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके सवालों के सारे जवाब देने आ गया है- माय फ्रिज डॉट कॉम. यह वेबसाइट आपको सब्जियों से लेकर मसाले और मीट इत्यादि के ढेरों ऑप्शंस दिखाती है. खाने के ये आइटम्स जो आपके फ्रिज में हो सकते हैं.

इसके लिए आपको करना कुछ भी नहीं है. आपके पास जो-जो सामान हैं, उन्हें माय फ्रिज डॉट कॉम पर जाकर सेलेक्ट कीजिए. वेबसाइट उन आइटम्स के हिसाब से आपको रेसिपी के ऑप्शंस दे देगी. यही नहीं, वेबसाइट पर डिश बनाने के टाइम से लेकर, उसमें कितनी कैलोरी, फैट और प्रोटीन होगा इसकी भी जानकारी दी गयी है. फिलहाल यह वेबसाइट सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध है. इस वेबसाइट का अगर देसी वर्जन आ जाये, तो फिर खाना बनाने और खिलाने में टेंशन नहीं होगा. तरह-तरह के खाने आराम से दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version