आपके घर के ”मौसम” को माप सकता है यह स्मार्ट डिवाइस… जानें इसके बारे में

शोधकर्ताओं ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है, जो आपके घर के भीतर और बाहर के तापमान, आर्द्रता और बैरोमेटिक प्रेशर को माप सकता है. इसकी मदद से आप अपने स्मार्ट होम में तापमान समेत इन चीजों को अनुकूलित रख सकते हैं. इसे सेट करने में मिनट से भी कम समय लगता है. ‘पाॅपुलर साइंस’ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2017 8:25 AM
शोधकर्ताओं ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है, जो आपके घर के भीतर और बाहर के तापमान, आर्द्रता और बैरोमेटिक प्रेशर को माप सकता है.
इसकी मदद से आप अपने स्मार्ट होम में तापमान समेत इन चीजों को अनुकूलित रख सकते हैं. इसे सेट करने में मिनट से भी कम समय लगता है.
‘पाॅपुलर साइंस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिवाइस हथेली का आकार का एक सेंसर है, जिसमें सिक्के की तरह एक बैट्री लगी होती है.
इस बैट्री को रिप्लेस किया जा सकता है. इसे एप्प के जरिये भी सेट किया जा सकता है. इसे ब्लूटूथ के जरिये भी जोड़ा जा सकता है.
इसकी बड़ी खासियत यह है कि इसके लिए किसी तरह के नेटवर्क या वाई-फाई की जरूरत भी नहीं है.
इसमें 2.1 गुणा 2.1 गुणा 0.6 इंच का एलसीडी स्क्रीन है, जिसके जरिये तापमान और अन्य चीजों का स्तर बताया जाता है. इस डिवाइस को घर में दीवार पर भी लटकाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version