ऐसे बढ़ाएं अपने फेसबुक पेज की लाइकिंग

फेसबुक पेज बनाने के लिए पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट बनाना होता है और इसके लिए आपके पास अपना मोबाइल नंबर या इमेल आइडी होना जरूरी है. अकाउंट बनाने के बाद आप नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें – सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग-इन करें. ऑप्शन में जाएं और Create Page पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2017 12:40 PM
फेसबुक पेज बनाने के लिए पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट बनाना होता है और इसके लिए आपके पास अपना मोबाइल नंबर या इमेल आइडी होना जरूरी है. अकाउंट बनाने के बाद आप नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें –
सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग-इन करें. ऑप्शन में जाएं और Create Page पर क्लिक करें.जिस विषय में आपको ज्यादा इंट्रेस्ट हो, फेसबुक पेज उसी टॉपिक पर बनाएं. जैसे- क्रिकेट, जोक्स, शायरी, टेक्नोलॉजी, बिज़नेस आदि. उससे संबंधित कैटेगरी को सेलेक्ट करें और फिर पेज क्रिएट करें.
उसके बाद अपने पेज पर अपनी पसंद का प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो लगा कर अपने पेज की डिटेल भरें.
पेज पर मौजूद सारे जरूरी कॉलम भर लेने के बाद आपने जिस कैटेगरी में पेज बनाया है, उससे संबंधित पोस्ट को वहां पब्लिश करें. जैसे- अगर आपने होम मेड रेसिपी का पेज बनाया है, तो वहां कुछ रेसिपिज, उनकी तसवीरें और रेलिवेंट टिप्स पोस्ट करें.
कैसे बढ़ाएं पेज की लाइकिंग
अगर आप अपने पेज को फेसबुक में Share करना चाहती हैं, तो उस पेज के Like को ज्यादा-से-ज्यादा बढ़ाना होगा. इसके लिए आप अपने फ्रेंड्स को अपना पेज लाइक करने के लिए कह सकती हैं, उन्हें invite कर सकती हैं या फिर अपने फ्रेंड्स को वह पेज टैग कर सकती हैं.
अपने पेज की लाइकिंग को बढ़ाने के लिए आपको उस पर रेग्युलर पोस्ट करते रहना होगा.
फेसबुक पर बहुत सारे Facebook Group होते हैं. चाहें तो अपनी पसंद के कुछ Groups Join कर लें और अपने पेज को वहां शेयर करें. इससे पेज की लाइकिंग्स बढ़ाने में मदद मिलती है.

Next Article

Exit mobile version