नये एप में सोशल मीडिया अकाउंट से करते हैं साइन इन तो सावधान!

अप्रैल में प्रकाशित पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के एक अध्ययन के मुताबिक प्ले स्टोर में मौजूद हजारों एप्स यूजर के परमिशन के बिना ही यूजर की अतिगोपनीय जानकारियां दूसरे ऐप्स से शेयर कर रहे हैं. इन जानकारियों में हमारी बर्थ डेट, नाम, पता और आजकल बैंक से जुड़ी जानकारियां भी कई मामलों में होती हैं. आमतौर पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2017 1:44 PM
अप्रैल में प्रकाशित पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के एक अध्ययन के मुताबिक प्ले स्टोर में मौजूद हजारों एप्स यूजर के परमिशन के बिना ही यूजर की अतिगोपनीय जानकारियां दूसरे ऐप्स से शेयर कर रहे हैं.
इन जानकारियों में हमारी बर्थ डेट, नाम, पता और आजकल बैंक से जुड़ी जानकारियां भी कई मामलों में होती हैं. आमतौर पर लोग साइन करने के लिए फेसबुक और गूगल का इस्तेमाल करते हैं. इससे बचने के लिए आपको खुद गूगल और फेसबुक मदद करेंगे. गूगल प्लस और फेसबुक यूजर्स को जानकारी देंगे कि किन ऐप्स को आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक्सेस करने की परमिशन है. साथ ही उन ऐप्स को डीलिंक करने का भी ऑप्शन उपलब्ध होगा. फेसबुक में ये तरीका अपनाएं Menu- >Account settings- >Apps और गूगल प्लस में Menu- >Account- >Apps ये वाला. ध्यान रहे, किसी भी अनऑथेंटिक ऐप्स में सोशल मीडिया अकाउंट से साइन इन न करें.

Next Article

Exit mobile version