Xiaomi 11i HyperCharge 5G, 11i 5G Price Offer: शाओमी 11i हाइपरचार्ज 5G और शाओमी 11i 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था और अब इनकी सेल चल रही है. दोनों हैंडसेट्स के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं, अंतर बैटरी और चार्जिंग का है.
शाओमी के 11आई हाइपरचार्ज मॉडल में 4500mAh की बैटरी है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. वहीं 11आई में 5160mAh की बैटरी है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. शाओमी 11i सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट से लैस है.
Xiaomi 11i Series Price
शाओमी 11i HyperCharge 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है और इसके 8GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है. वहीं, शाओमी 11i के 6GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है और इसके 8GB रैम 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 26,999 रुपये है.
Xiaomi 11i Series Offer
कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत 1500 रुपये का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट दे रही है. एसबीआई कार्ड यूजर्स 2500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं. वहीं रेडमी नोट के यूजर्स अतिरिक्त 4 हजार रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज पर हासिल कर सकते हैं यानी करीब 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.
Xiaomi 11i HyperCharge 5G Specs
Display : 6.67 inch
Resolution : 1080x2400 pixels
Processor : MediaTek Dimensity 920
OS : Android 11
Front Camera : 16 megapixel
Rear Camera : 108 + 8 MP
RAM : 6GB
Storage : 128GB
Battery : 4500mAh
Xiaomi 11i 5G Specs
Display : 6.67 inch
Resolution : 1080x2400 pixels
Processor : MediaTek Dimensity 920
OS : Android 11
Front Camera : 16 megapixel
Rear Camera : 108 MP + 8 MP
RAM : 6GB
Storage : 128GB
Battery : 5160mAh