World Bicycle Day 2023: तीन जून को हर साल विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. इसे मनाने के पीछे कई उद्देश्य और फायदे हैं. साइकिलिंग पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सेहत के लिए भी जरूरी है. आज का जमाना इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का है और रेगुलर साइकिल की जगह ई-साइकिल ने ले ली है. आज हम भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ टॉप इलेक्ट्रिक साइकिलों के बारे में बात करेंगे, जो आसानी से ट्रैफिक की भीड़ के बीच से आसानी से नेविगेट कर लेते हैं और पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहतर होते हैं.
हीरो लेक्ट्रो यूनीसेक्स
हीरो लेक्ट्रो ने 700 मिमी के व्हील साइज वाली इस इलेक्ट्रिक साइकिल को उतारा है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल हाई टॉर्क 250W BLDC मोटर से लैस है और 175 x 28 x 115 डायमेंशन में आती है. इसके साथ ही, प्रस्तावित इलेक्ट्रिक साइकिल हाई क्वालिटी वाले एल्यूमीनियम का इस्तेमाल करके बनायी गई है और इसका वजन लगभग 20 किलोग्राम है. 4 राइडिंग मोड्स और IP67 प्रमाणित एकीकृत बैटरी के साथ उपलब्ध यह साइकिल काले रंग में आती है और इसकी कीमत 30,604 रुपये है.
वोल्ट ई बाइक टर्बो
21 गियर और डबल ब्रेक फीचर वाली यह इलेक्ट्रिक साइकिल डेली यूज के लिए काफी कारगर है. इस साइकिल से 25 से 50 किलोमाटर तक की दूरी आसानी से तय की जा सकती है. साथ ही, इसमें अच्छी स्पीड भी मिल जाती है. लेटेस्ट फीचर और फंक्शन से लैस इस साइकिल में 21 गियर चेंज सिस्टम दिया गया है और डबल ब्रेक की सेफ्टी भी मिलती है. यह महिला और पुरुष, दोनों के लिए फिट है. इस साइकिल की कीमत 45,990 रुपये है.
ई मोटरैड ईएमएक्स
डेली यूज के लिए यह इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल बड़े काम की होगी. इसमें मल्टिफंक्शन ब्रेक सिस्टम मिलता है. इसका एलईडी डिस्प्ले यूजर को स्पीड मेंटेन करने में मदद करता है. इसमें दिये गए 5 मॉड प्रोग्राम की वजह से इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है. मल्टिपल फंक्शन से लैस यह साइकिल लाइफटाइम वॉरंटी के साथ आती है. इसमें 36 वॉट का पॉवरफुल मोटर दिया गया है, जो 10 घंटे से ज्यादा चलता है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 54,999 रुपये है.