31.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

WhatsApp Delete For Everyone फीचर के समय सीमा में हुई बढ़त, बीटा यूजर्स को मिला इस्तेमाल करने का मौका

WhatsApp ने अपने Delete For Everyone फीचर के समय सीमा में बढ़त कर दी है. इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि बाकी सभी यूजर्स को भी यह फीचर जल्द ही इस्तेमाल करने को मिल सकता है.

WhatsApp Delete For Everyone Time Limit Extended: WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. WhatsApp हमें हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़े रहने में मदद करता है. यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है. आप सभी जानतेहि होंगे WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए आये दिन नये अपडेट्स और फीचर्स लेकर आता रहता है. कुछ ही समय पहले WhatsApp ने अपने इस प्लैटफॉर्म पर Delete For Everyone फीचर को लागू किया था. इस फीचर के आने के बाद आप अपने किसी भी भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. जब इस फीचर को लाया गया था तब मैसजे को डिलीट करने की समय सीमा काफी कम थी. धीरे-धीरे इस फीचर के समय सीमा को बढ़ाया गया. आपको बता दें WhatsApp ने अपने इस फीचर की समय सीमा को अब बढाकर 2 दिन 12 घंटे तक कर दिया है.

Beta यूजर्स को मिला फीचर का सपोर्ट

आपको बता दें WhatsApp के Delete For Everyone फीचर पर फ़िलहाल भेजे हुए मैसजे को डिलीट करने के लिए 1 घंटा 16 मिनट्स और 8 सेकंड् की समय सीमा दी जाती है. इस फीचर को जारी करने के पीछे ग्रुप एडमिन्स को ग्रुप में भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने की आजादी देना है. कंपनी ने अपने इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दी है. फिलहाल इस फीचर को iOs बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. आने वाले समय में इस फीचर को बाकी सभी यूजर्स के लिए भी मुहैय्या किया जाने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर का इस्तेमाल केवल सीमित यूजर्स ही कर सकेंगे. आप अपने द्वारा भेजे गए किसी भी 2-3 घंटे पुराने मैसेज को डिलीट करने की कोशिश कर सकते हैं. आपको बता दें फिलहाल WhatsApp ने इस बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है. लेकिन, जारी किये गए बीटा अपडेट से पता चलता है कि इसे जल्द ही दूसरे यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें