25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

DDLJ ने पूरे किये 25 साल, Twitter पर ट्रेंड हुआ स्पेशल इमोजी

25 Years Of DDLJ : हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के 25 साल पूरे होने पर ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को विशेष इमोजी शुरू की.

25 Years Of DDLJ : हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के 25 साल पूरे होने पर ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को विशेष इमोजी शुरू की. इस फिल्म के नाम को लघु रूप में और प्यार से ‘डीडीएलजे’ कहा जाता है.

DDLJ का निर्देशन दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने किया था और बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म ने शाहरुख खान को बॉलीवुड का ‘किंग ऑफ रोमांस’ बना दिया.

डीडीएलजे फिल्म 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी और इसने शाहरुख खान और काजोल को रुपहले पर्दे की सबसे चहेती जोड़ी बना दिया था. इस मौके पर शाहरुख खान और काजोल ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदल कर फिल्म के किरदारों का नाम राज मल्होत्रा और सिमरन सिंह कर लिया.

https://twitter.com/TwitterIndia/status/1318437648663339010

ट्विटर इंडिया की पार्टनरशिप मैनेजर शेरिल-एन कौटो ने कहा कि फिल्म को याद करने के लिए ट्विटर ने ‘डीडीएलजे’ इमोजी शुरू की है. उन्होंने एक बयान में कहा, आज हम सभी कई प्रशंसकों के साथ भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक ‘डीडीएलजे’ की सफलता को मना रहे हैं और इसके लिए ट्विटर उपयोगकर्ता डीडीएलजे25इमोजी का उपयोग कर अपनी ट्विटर टाइमलाइन पर इस क्लासिक फिल्म के प्रति अपना प्यार दर्शा सकते हैं.

Twitter India ने #DDLJ, #DDLJ25, #25YearsOfDDLJ और #DilwaleDulhaniaLeJayenge हैशटैग के साथ फिल्म की सिल्वर जुबली सेलेब्रेट किया है. स्पेशल इमोजी के साथ ही ट्विटर पर आज शाम सात बजे दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म की वॉचपार्टी भी आयोजित की गई है. यह वॉचपार्टी यश राज फिल्म YRF होस्ट करेगा. इसके साथ ही, यश राज बैनर्स की यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें