26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Twitter Down होने की वजह से दुनियाभर में यूजर्स परेशान, आखिर क्या थी वजह?

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter 9 अगस्त मंगलवार के दिन अचानक डाउन हो गया. Twitter के डाउन होने की वजह से दुनियाभर के यूजर्स परेशान हो गए. बता दें पिछले महीने भी Twitter इसी तरह अचानक से डाउन हो गया था.

Twitter Down: ट्विटर का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. दुनियाभर में यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी सोच और विचार को जाहिर करने के लिए करते हैं. जब भी हमें किस भी टॉपिक पर जनता का ध्यान खींचना हो या फिर बड़ी मात्रा में लोगों के साथ जुड़ना हो हम इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. बता दें मंगलवार 9 अगस्त को अचानक ही Twitter डाउन हो गया था जिसकी वजह से दुनियाभर के करोड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. Down Detector Website पर इस परेशानी से जुड़ी हजारों रिपोर्ट्स मौजूद थीं.

Twitter ने बताई परेशानी की वजह

Twitter के डाउन होने के बाद ट्वीटर सपोर्ट अकाउंट (Twitter Support Account) ने इस समस्या को स्वीकारा और उससे जुड़ा एक पोस्ट भी लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने कहा- फिलहाल आप में से कुछ लोगों का Twitter लोड नहीं ले रहा होगा और हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. इसे परेशानी को जितनी जल्दी हो सके दूर किया जाएगा. जब समस्या ठीक हुई उसके ठीक आधे घंटे बाद Twitter Support Team ने एक और ट्वीट पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- हमने इस परेशानी को ठीक कर दिया है. यह परेशानी आंतरिक सिस्टम में सही तरीके से परिवर्तन न होने की वजह से हुआ था. हमने इस परिवर्तन को वापस ले लिया है और Twitter अब फिर से काम करने लगा है.परशानी के लिए हम आपसे माफी मांगते हैं.

Also Read: Twitter ने माना, सॉफ्टवेयर में गलती से लीक हुआ 54 लाख यूजर्स का डेटा
पिछले महीने भी डाउन हुआ था Twitter

Twitter पिछले महीने भी अचानक से डाउन हो गया था और उस समय भी यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. पिछले महीने Twitter लगभग 1 घंटे के लिए डाउन हो गया था. बता दें इससे पहले यूजर्स को इसी तरह की परेशानी का सामना 17 फरवरी को करना पड़ा था. Twitter डाउन होने की वजह से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर लोगों ने इससे जुड़े मीम्स भी शेयर करना शुरू कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें