Valentine's Day Tinder Blind Date Feature : वैलेंटाइन्स डे से पहले पॉपुलर डेटिंग ऐप टिंडर ने ब्लाइंड डेट फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिये टिंडर अपने यूजर्स को क्लासिक 'द ब्लाइंड डेट' (the blind date) एक्सपीरिएंस देना चाहता है. कंपनी का कहना है कि इस फीचर के जरिये वह यूथ के बीच अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाना चाहती है.
Gen Z यूजर्स को टारगेट
ब्लाइंड डेट फीचर के जरिये टिंडर अपने यूजर्स को वैसा रोमांटिक एक्सपीरिएंस देना चाहता है, जैसा स्मार्टफोन आने से पहले होता था. टिंडर ने कहा है कि वह इस फीचर से Gen Z यूजर्स यानी 18 से 25 साल के युवाओं को टारगेट कर रहा है.
ऑथेंटिक कनेक्शन
इसमें वैसे युवाओं को टारगेट किया जा रहा है, जो पार्टनर खोजने के लिए पर्सनली फर्स्ट अप्रोच करना चाहते हैं और ऑथेंटिक कनेक्शन खोज रहे हैं. यह फीचर लोगों को फोटो की जगह एक-दूसरेकी पर्सनालिटी और बातचीत के आधार पर पहला इम्प्रेशन बनाने देता है.
नया सोशल एक्सपीरिएंस
Blind Date जैसा की नाम से ही साफ है, इस लेटेस्ट फीचर को Fast Chat: Blind Date नाम दिया गया है. यह एक नया सोशल एक्सपीरिएंस है, जिसमें आपको दूसरे यूजर्स को बिना देखे चैट करना होता है. चैटिंग के बाद अगर दोनों की सहमति हो, तो वो एक दूसरे की प्रोफाइल और फोटो देख सकते हैं.
मैचिंग के आधार पर पेयर
टिंडर के नये ब्लाइंड डेट फीचर में मेंबर्स को आइस ब्रेकर सवालों के जवाब देने होंगे. इसमें मैचिंग के आधार पर पेयर किया जाएगा. इसके बाद वो एक टाइम्ड चैट में एंटर कर सकते हैं. बिना एक दूसरे की कोई जानकारी के, उन्हें मल्टिपल च्वॉइस प्रॉम्प्ट का आंसर देना होगा.
फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध
टाइम खत्म होने के बाद दोनों एक दूसरे की प्रोफाइल लाइक कर सकते हैं. अगर यह मैच हुआ तो ही एक दूसरे की जानकारी दी जाएगी या वो नये पेयर के लिए ऑप्ट कर सकते हैं. फिलहाल Blind Date को अमेरिका में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन आनेवाले हफ्तों में इसे ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा.