Threatening Android Apps: Google Play Store पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो आपके लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं. और, अगर आपने इनमें से किसी भी ऐप को अपने Android स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किया है तो ये ऐप्स आपको पूरी तरह से बरबाद करने की भी क्षमता रखते हैं. दरअसल आज जिन ऐप्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उन्हें Google ने पहले ही अपने Play Store से हटा दिया है लेकिन, ऐसा हो सकता है की आपने इन्हे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया हो. अगर आप ने भी इनमें से किसी भी ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके रखा है तो तुरंत इन्हे अनइंस्टॉल कर दें. अगर अपने अभी इन्हे अपने फोन से नहीं हटाया तो आगे चलकर ये आपको बड़ी मुसीबत में भी डाल सकते हैं.
Google play Store से हटाए जा चुके हैं ये ऐप्स
इस स्टोरी में जिन ऐप्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उन्हें पहले ही Google ने अपने Play Store से हटा दिया है. Play Store से हटा दिए जाने की वजह से अब आप इनमें से किसी भी ऐप को अब डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. आपको बता दें Google ने Play Store से कुल 17 ऐप्स को हटाया है. इन ऐप्स को हटाने के पीछे मुख्य कारण ग्राहकों की प्राइवेसी को बचाना है. पिछले साल भी कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म से ऐसे कई ऐप्स को हटाया था. पिछले सा Google ने Play Store से 12 ऐप्स को हटाया था.
ये ऐप्स आपके बैंक अकाउंट को कर सकते हैं खाली
Google Play Store पर मजूद इनमें से अगर आपने किसी भी ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है तो, जान लें कि यह ऐप्स आपके स्मार्टफोन के जरिये आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली करने की क्षमता रखते हैं. ये ऐप्स मैलवेयर की कैटेगोरी मेंआते हैं और एक वायरस की तरह काम करते हैं. इन ऐप्स की मदद से आपके फोन में मौजूद बैंकिंग डीटेल्स, ट्रांजैक्सन पिन और पासवर्ड्स जैसी कीमती जानकारियों को चुरा लिया जाता है.
Google Play Store से हटाए गए ये Apps
Call Recorder Apk
Rooster VPN
Document Scanner
Universal Saver Pro
Super Cleaner- Hyper and Smart
Call Recorder Pro
Extra Cleaner
Eagle Photo Editor
Crypto Utils
Just in: Video Motion
Fix Cleaner
Lucky Cleaner
Universal Saver