34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Tesla वापस मंगवाये Model S और Model 3 के 475,000 यूनिट्स, वजह चौंकानेवाली है

टेस्ला ने अपने 475,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को रिकॉल किया है. इन इलेक्ट्रिक वाहनों में कंपनी का Model 3 और Model S शामिल है.

Elon Musk Tesla Model 3 Model S Electric Car Recalled: एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने कुछ सुरक्षा कारणों से अपने 475,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को रिकॉल किया है. इन इलेक्ट्रिक वाहनों में कंपनी का Model 3 और Model S शामिल है.

मॉडल 3 की बात करें, तो इसमें लगे रियर व्यू कैमरा में खराबी के कारण और मॉडल एस के फ्रंट ट्रंक में खराबी की वजह से वापस रीकॉल किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला कंपनी द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में 2017 से 2020 के बीच बेचे गए Model 3 के 356,309 यूनिट्स और Model S के 119,009 यूनिट्स को वापिस मंगवाया गया है.

Also Read: Tesla Model S Plaid: आ गयी दुनिया की फास्टेस्ट कार, होश उड़ा देने वाली स्पीड, कीमत और फीचर्स दंग करनेवाले

टेस्ला को इतनी बड़ी मात्रा में अपने वाहन रिकॉल करने की जरूरत आखिर क्यों पड़ी, इस बारे में कंपनी का कहना है कि अगर इन कमियों को समय रहते ठीक नहीं किया गया, तो आनेवाले समय में मुश्किल हो सकती है.

वहीं, एक और रिपोर्ट में टेस्ला ने कहा था कि बिना वार्निंग के फ्रंट ट्रंक खुलने की वजह से ड्राइवर को रोड दिखना बंद हो जाएगा और ऐसे में क्रैश का खतरा बढ़ जाता है.

पैसेंजर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है. कंपनी द्वारा जारी रिर्पोट्स में किसी भी तरह की क्रैश की जानकारी नहीं है. इसी के साथ आपको बता दें कि कंपनी एक बार पहले भी अपने प्रोडक्ट्स को रिकॉल किया था.

टेस्ला ने बेशक अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को रिकॉल करने का फैसला लिया है, लेकिन भारत के लिए यह महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि एलॉन मस्क के नेतृत्व वाली यह कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग के लिए जमीन तलाश रही है.

Also Read: Tesla की भारत में एंट्री, इलेक्ट्रिक कार बनाने का यह है Elon Musk का गेम प्लान

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें