26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WHATT! सॉफ्टवेयर अपडेट करने से बढ़ जाएगी कार की माइलेज, क्या है तकनीक?

Tesla Model Y, Range Boost, Latest Software Update : अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. कंपनी अपनी कारों में लगातार सुधार कर रही है. Tesla अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने वाली है, जिसके बाद इस कार की रेंज यानी माइलेज बढ़ जाएगी.

Tesla Model Y, Range Boost, Latest Software Update : अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. कंपनी अपनी कारों में लगातार सुधार कर रही है. Tesla अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने वाली है, जिसके बाद इस कार की रेंज यानी माइलेज बढ़ जाएगी.

टेस्ला का नया सॉफ्टवेयर अपडेट 2020.40.7 मिलने के बाद उसकी कार एक बार फुल चार्ज होकर 325 मील यानी 523 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी. इस कार की लॉन्चिंग के समय कंपनी के दावे के अनुसार, यह कार एक चार्ज में 482 किलोमीटर का सफर तय करती है.

टेस्ला कंपनी ने क्या बताया?

टेस्ला ने अपडेट रिलीज नोट में कहा, आपकी कार की रेंज नये सॉफ्टवेयर के साथ बढ़ी है, जो मोटर्स और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम की दक्षता में सुधार करती है. कंपनी का दावा है कि एचवीएसी प्रणाली की दक्षता या इन रेंज एन्हांसमेंट के साथ गाड़ी के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. टेस्ला ने बताया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये होनेवाले ये कार की एक्सेलेरेशन या ओवरऑल क्लाइमेट कंट्रोल परफॉर्मेंस को प्रभावित नहीं करते हैं.

Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की एक करोड़ की EQC Electric SUV

ऑनरोड टेस्ला मॉडल Y को जल्द मिलेगा अपडेट

इलेक्ट्रिक कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर कंपनी Tesla ने इस नये अपडेट (Tesla software update 2020.40.7) के बारे में बताया है कि इसके जरिये कंपनी इस कार की मोटर की एफिशिएंसी को इम्प्रूव करेगी और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम की सेटिंग्स भी बदली जाएगी. ऑनरोड चल रही सभी टेस्ला मॉडल Y को अपडेट जल्द ही मिलेगा. आपको बताते चलें कि ऑल इलेक्ट्रिक होने के बावजूद यह कार महज 5.5 सेकेंड्स में 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 209 km/h है.

2021 में भारत आ सकती है टेस्ला

टेस्ला की गाड़ियां भारत में फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन पिछले दिनों आयी खबरों की मानें, तो टेस्ला भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है और इस बात की पुष्टि टेस्ला के सीईओ एलेन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने की है. दरअसल, कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपनी कंपनी की कारों को भारत में लाने की बात हाल ही में ए​क ट्विटर पोस्ट के जवाब में कही. इसमें एक यूजर ने टेस्ला को भारत में आने के बारे में पूछा. मस्क ने ट्वीट की प्रतिक्रिया देते हुए एक टी-शर्ट की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें ‘इंडिया लव टेस्ला’, ‘इंडिया वॉन्ट टेस्ला’ लिखा था. उन्होंने तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा, अगले साल पक्का. आप सभी को इसका इंतजार करने के लिए धन्यवाद.

Also Read: Tata Nexon EV बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें