Tata Tiago XT: Tata Motors ने अपने बजट सेगमेंट Tiago के नये XT वेरिएंट को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. यह कार मौजूदा Tiago की ही अपडेटेड वर्जन होगी. आपको बता दें कंपनी Tiago के XT वेरिएंट को Tiago NRG के साथ भी लॉन्च करेगी. जिसके बाद इस कार का नाम Tiago NRG XT हो जाएगा. Tata केवल Tiago के नाम को ही नहीं बदलने वाली है बल्कि इस कार में नये फीचर्स को भी जोड़ने वाली है. कंपनी ने Tiago के XT वेरिएंट को लॉन्च करने से पहले इसके XZ और XZA ट्रिम्स को मार्केट से डिसकंटिन्यू कर दिया है. आने वाले में समय में अगर आप भी अपने लिए Tata की Tiago लेने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को अंत तक पढ़ें.
Tata Tiago XT Exterior and Interior
Tata Tiago के XT वेरिएंट में इस बार कंपनी ने हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 14 इंच हाइपरस्टाइल अलॉय व्हील्स, रियर पार्सल सेल्फ, बी पिलर टेप, फ्रंट फोग लैंप, रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स दिए हैं. आने वाली Tiago XT के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें आपको चारकोल ब्लैक इंटीरियर, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद Android Auto और Apple carplay कनेक्टिविटी, हरमन साउंड सिस्टम और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं.
Tata Tiago XT Varients and Price
Tata Tiago के वेरिएंट्स पर नजर डालें तो इसमें आपको कुल 6 ट्रिम्स का ऑप्शन मिलता है. इनमें XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ शामिल है. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5.40 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गयी है और वहीं अगर आप इस कार के टॉप वेरिएंट को लेने की सोच रहे हैं तो आपको 7.82 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. Tata Tiago के NRG वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.83 लाख रुपये है और वहीं NRG वेरिएंट के टॉप मॉडल की कीमत 7.38 लाख रुपये है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Grand i10, Renault Kwid, Maruti Suzuki Celerio जैसे कार्स से होने वाला है.