Diwali पर कौन-सी कॉम्पैक्ट SUV खरीदें? Tata Punch vs Magnite vs Kiger

Prabhat khabar Digital

भारतीय कार बाजार में छोटी एसयूवी का सेगमेंट काफी पॉपुलर हो चला है. इस सेगमेंट में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी नये मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं. दिवाली धनतेरस पर आपको भी कम दाम में कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश है, तो यहां दिये जा रहे ऑप्शंस पर आप गौर कर सकते हैं.

| tata renault renault

Tata Punch : हाल ही में लॉन्च इस कार को भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया है. पावर, परफार्मेंस, सेफ्टी और लुक में दमदार इस कार की कीमत 5.49 लाख से शुरू है. हालांकि इस कार का वेटिंग पीरियड लंबा हो सकता है.

| tata renault renault

Renault Kiger : रेनॉ ने इस कार को इसी साल भारत में लॉन्च किया है. शानदार लुक्स और कई आधुनिक फीचर्स से लैस यह किफायती एसयूवी भारतीय बाजार में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. इस कार की कीमत 5.46 लाख रुपये से शुरू है.

| tata renault renault

Tata Nexon : यह एसयूवी मौजूदा समय में अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है. टाटा मोटर्स ने इस कार की स्टायलिंग से लेकर परफॉर्मेंस औ सेफ्टी पर काफी काम किया है. कार की शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये है.

| tata renault renault

Nissan Magnite : निसान इंडिया की इस पॉपुलर कार ने अच्छे सेल्स फिगर जेनरेट किये हैं. कंपनी ने हाल ही में मैग्नाइट लाइनअप में XV Executive जोड़कर इसे एक्सपैंड किया है. इस कार की कीमत 5.71 लाख रुपये से शुरू है.

| tata renault renault