E-Cycle Subsidy: दिल्ली सरकार ई-साइकिल के पहले 10,000 खरीदारों को 5,500-5,500 रुपये की सब्सिडी देगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार वाणिज्यिक इस्तेमाल वाली 'हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल' और 'ई-कार्ट' की खरीद पर भी सब्सिडी देगी.
कार्गो (मालवाहक) ई-साइकिल के पहले 5,000 खरीदारों को 15,000-15,000 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. गहलोत ने बताया कि पहले ई-कार्ट के निजी खरीदारों को सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अब कंपनी द्वारा इन वाहनों की खरीद के लिए भी 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. हालांकि यह योजना केवल दिल्ली के निवासियों के लिए ही हैै. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी 45,900 ई-वाहन हैं जिनमें से 36 फीसदी वाहन दो-पहिया हैं. (इनपुट : भाषा)