Gmail का ये फीचर आपका काम कर देगा आसान, ऐसे एक साथ 100 लोगों को Schedule करें Email, देखें प्रोसेस

Prabhat khabar Digital

logo_app

आपको बता दें कि जीमेल की यह सुविधा साल 2019 से ही इमेल के प्लेटफार्म में मौजूद है. जिसका इस्तेमाल कर आप भविष्य में सटीक तिथि व समय पर अपने वर्तमान के मेल को शेड्यूल कर सकते हैं.

Email Scheduling | Unsplash

logo_app

यही नहीं आप इसे एक साथ करीब 100 लोगों तक पहुंचा सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल आप आसानी से मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में कर सकते हैं.

How To Schedule An Email In Gmail Mobile | Unsplash

logo_app

इसके लिए सबसे पहले अपना Gmail लॉग-इन करें. सबसे पहले Compose मेल के ऑप्शन पर क्लिक करें

Schedule Mail Gmail | Unsplash

फिर कम से के एक Recipient का इमेल एड्रेस डालें, जिन्हें मेल भेजना है. फिर Send के बगल वाले टीक ऑप्शन को करें और Schedule Send में क्लिक करें

Schedule Email In Gmail | Unsplash

यहां जिस डेट और टाइम को भेजना है, पिक करें. आपको मेल उस तारीख व समय के लिए शेड्यूल हो जाएगा.

Schedule Email Gmail | Unsplash

अपना Schedule Mail देखने के लिए Gmail के बायीं साइड ऊपर में तीन लाइन (Main Menu) वाले पैनल पर क्लिक करें.

How To Schedule An Email In Gmail App | Unsplash

नीचे दिए गए More के ऑप्शन में क्लिक करें और Important के बाद व All Mail से पहले Scheduled के ऑप्शन में क्लिक करें. यहां आपको आपके द्वारा Scheduled सभी मेल दिख जाएंगे.

Schedule Mail | Unsplash