36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SBI ग्राहकों को बड़ा तोहफा, NPCI और JCB के साथ मिलकर लॉन्च किया Contactless डेबिट कार्ड, ग्राहकों को होंगे ये फायदे

SBI NPCI and JCB launch contact less debit card: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में अगर आपका खाता है तो आपके ल‍िए बड़ी खबर है. बैंक ने खाताधारकों को बड़ा तोहफा द‍िया है. बैंक ने कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट की नयी सर्विस की शुरुआत कर दी है.

SBI NPCI and JCB launch contact less debit card: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में अगर आपका खाता है तो आपके ल‍िए बड़ी खबर है. बैंक ने खाताधारकों को बड़ा तोहफा द‍िया है. बैंक ने कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट की नयी सर्विस की शुरुआत कर दी है.

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई NPCI) तथा जापान की जेसीबी इंटरनेशनल (JCB international) ने ‘एसबीआई रूपे जेसीबी प्लैटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड’ (SBI Rupay JCB Platinum Contactless Debit Card) पेश किया है.

एसबीआई ने यह कार्ड रूपे के नेटवर्क पर जेसीबी के सहयोग से पेश किया है. इसमें ड्यूल-इंटरफेस फीचर है, जिसके जरिये ग्राहक इस कार्ड से घरेलू बाजार में संपर्क और संपर्करहित लेनदेन दोनों कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कार्ड संपर्क वाला लेनदेन सुगमता से उपलब्ध कराता है.

Also Read: SBI Card ने पेटीएम के साथ मिलकर लॉन्च किया दो नया क्रेडिट कार्ड, जानिए क्या है ऑफर

इस कार्ड के जरिये ग्राहक जेसीबी के नेटवर्क के तहत दुनियाभर में एटीएम और पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) के जरिये लेनदेन कर पाएंगे. इसके अलावा, वे जेसीबी के भागीदार अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स विक्रेताओं से इस कार्ड के जरिये ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकेंगे.

बयान में कहा गया है कि यह कार्ड रूपे ऑफलाइन वॉलेट-आधारित लेनदेन को भी समर्थन करता है. इससे कार्ड के अंदर ही भुगतान की अतिरिक्त सुविधा मिलती है. उपभोक्ता इस ऑफलाइन वॉलेट में पैसे डालकर भारत में बस और मेट्रो तथा खुदरा भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

Also Read: Paytm की सर्विस अब फ्री नहीं रही, जान लें यह जरूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें