36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Samsung Galaxy Watch 5 और Watch Pro 5 की प्री-बुकिंग शुरू, 5000 रुपये तक बचाने का मौका

Samsung ने हाल ही में अपने नये Galaxy Watch 5 और Watch Pro 5 को प्री बुकिंग के लिए लिस्टेड कर दिया है. इन दोनों ही स्मार्टवॉच पर आपको ऑफर्स और डिस्काउंट भी दिए जाने वाले हैं. हाल ही में Samsung ने भारतीय मार्केट में अपने Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Buds 2 Pro को लॉन्च किया है.

New Samsung Galaxy Smartwatch: हाल ही में सैमसंग ने भारत में अपने दो नए स्मार्टवॉच लॉन्च किये हैं. इनमें Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro शामिल है. इन दोनों ही स्मार्टवॉच की प्री बुकिंग आज से शुरू की जाएगी. बता दें कंपनी के तरफ से पेश की गयी ये दोनों ही स्मार्टवॉच प्रीमियम सेगमेंट की स्मार्टवॉच है. इन दोनों ही स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत से कंपनी ने पहले ही पर्दा उठा दिया था. तो चलिए इन दोनों ही स्मार्टवॉच से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Galaxy Watch 5/Galaxy watch 5 Pro

Samsung द्वारा लॉन्च किये गए इन दोनों ही स्मार्टवॉच को आप Samsung के आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. इन दोनों ही स्मार्टवॉच के कीमत पर नजर डालें तो Galaxy Watch 5 के लिए आपको 27,999 और Galaxy Watch 5 Pro स्मार्टवॉच के लिए 44,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. लेकिन, इनपर कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं.

Galaxy Watch 5/Galaxy watch 5 Pro Price

Samsung के ये दोनों ही स्मार्टवॉच प्रीमियम सेगमेंट के फीचर लोडेड स्मार्टवॉच हैं. इनके कीमत पर नजर डालें तो Galaxy Watch 5 के 40mm ब्लूटूथ मॉडल की कीमत 27,999 है और वहीं इसके LTE वर्जन की कीमत 32,999 रुपये. Galaxy Watch 5 के 44mm ब्लूटूथ वर्जन की कीमत 30,999 रुपये और इसके LTE वर्जन की कीमत 35,999 रुपये है. Galaxy watch 5 Pro 45mm को भी कंपनी ने 2 वैरिएंट्स में पेश किया है इनमें ब्लूटूथ और LTE वैरिएंट्स शामिल है. Galaxy watch 5 Pro के ब्लूटूथ वर्जन की कीमत 44,999 और LTE वर्जन की कीमत 49,999 रुपये रखी गयी है.

Galaxy Watch 5 और Galaxy watch 5 Pro Offers

Samsung Galaxy Watch 5 के 40 मिलीमीटर वर्जन और 44 मिलीमीटर वर्जन पर कई बैंक कार्ड्स के इस्तेमाल पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जाने वाला है. बता दें Galaxy Watch 5 के 40mm को कंपनी ने ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है और इसके 44 mm वेरिएंट को ग्रेफाइट, सिल्वर और सफायर कलर में लॉन्च किया है. वहीं अगर Galaxy Watch 5 Pro को ग्रे टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर में पेश किया गया है. बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर आप इसमें 5,000 रूपये तक की बचत कर सकेंगे। बता दें Galaxy Watch 5 सीरीज को प्री-बुक करने पर ग्राहकों को Galaxy Buds 2 केवल 2,999 रुपये में दिया जाएगा और साथ ही पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें