27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jio रीचार्ज पर 562 रुपये बचाने का आखिरी मौका! Happy New Year ऑफर की लास्ट डेट आज

Jio Happy New Year Plan की कीमत 2,545 रुपये रखी है. कंपनी इस ऑफर के तहत यूजर्स को 336 दिनों के साथ 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. इस जियो ऑफर का फायदा उठाने का आज लास्ट चांस है.

Reliance Jio Happy New Year Plan: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नये साल पर नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. कंपनी ने इसे हैप्पी न्यू ईयर ऑफर (Jio Happy New Year Offer) नाम दिया है. इस एन्युअल प्रीपेड प्लान (Jio Annual Prepaid Plan) में यूजर्स को हाई-स्पीड डेटा, जियो ऐप्स और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस जियो ऑफर (Jio Recharge Plan) के तहत कम खर्च पर एक साल तक रोजाना 1.5GB डेटा और ऑनलाइन कॉलिंग का फायदा उठाने का आज लास्ट चांस है.

Jio Happy New Year Plan Benefits

जियो ने नये हैप्पी न्यू ईयर प्लान कीमत 2,545 रुपये रखी है. इसे 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है. कंपनी इस ऑफर के तहत यूजर्स को 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. ऐसे में इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की हो जाती है. इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. इस तरह पूरे प्लान के दौरान यूजर्स को कुल 504 जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ ही, इस ऑफर के तहत रोजाना 100 एसएमएस सहित जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Undefined
Jio रीचार्ज पर 562 रुपये बचाने का आखिरी मौका! Happy new year ऑफर की लास्ट डेट आज 2
Also Read: 1.5GB डेली डेटा और 365 दिनों की वैलिडिटी वाला ये है JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज, लेकिन एक ट्विस्ट है जियो रीचार्ज पर ऐसे होगा 562 रुपये का फायदा

जियो रीचार्ज पर 562 रुपये का फायदा कैसे होगा? इसे कुछ यूं समझते हैं. अगर ग्राहक डेली 1.5GB डेटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लेता है, तब उसे सालभर में 13 रीचार्ज कराने होंगे. इस प्लान की कीमत 239 रुपये है. इस तरह 13 रीचार्ज के लिए 3107 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, सालभर वाले प्लान में अभी जियो यूजर को 2545 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे हैं. इस तरह जियो यूजर को 562 रुपये की बचत हो रही है.

अभी रीचार्ज करके बाद में कराएं एक्टिवेट

जियो के जिन यूजर्स के मौजूदा प्लान की वैलिडिटी 7 जनवरी के बाद खत्म हो रही है, वे भी हैप्पी न्यू ईयर प्लान का फायदा ले सकते हैं. यह रीचार्ज यूजर के प्लान सेक्शन में पहुंच जाएगा, जहां से इसे एक्टिवेट करना होता है. ऐसे में 2545 रुपये वाले प्लान को तभी एक्टिव करें, जब मौजूदा प्लान खत्म हो जाए. इसके लिए यूजर को MyJio ऐप से My Plans सेक्शन में जाना है. यहां से प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं.

Also Read: Good News: हर महीने जियो रीचार्ज का झंझट खत्म, लॉन्च हुई खास सर्विस, ऐसे उठाएं फायदा एक जरूरी बात और

जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत 2545 रुपये वाले प्लान में यूजर को 336 दिन की वैलिडिटी ही मिलेगी. 29 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान अलग से मिलेगा. 336 दिन वाले प्लान की वैलिडिटी पूरी होने के बाद यूजर को फ्री मिला 29 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान MyJio ऐप से My Plans सेक्शन में जाकर एक्टिव कराना होगा. इसमें भी डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलेंगे.

जियो हैप्पी न्यू ईयर प्लान कब तक वैध है?

रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान एक एन्युअल रीचार्ज पैक है. यह 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्रीपेड प्लान की कीमत 2,545 रुपये रखी गई है. इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स के बेनिफिट्स मिलेंगे. कंपनी की तरफ से इस ऑफर पैक को पहले 2 जनवरी तक के लिए पेश किया गया था, जिसे बढ़ाकर 7 जनवरी 2022 कर दिया गया. यानी इस तारीख तक आप जियो के खास ऑफर पैक को सब्सक्राइब कर सकते हैं.

Also Read: 3GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला ये है JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज जियो रीचार्ज कहां से कराएं?

नये साल के मौके पर आये जियो हैप्पी न्यू ईयर प्लान को आप रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट और माई जियो मोबाइल ऐप (My Jio App) पर जाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं. आज रीचार्ज की आखिरी तारीख है. इस तरह इस जियो ऑफर के तहत कम खर्च पर एक साल तक रोजाना 1.5GB डेटा और ऑनलाइन कॉलिंग का फायदा उठाने का आज लास्ट चांस है.

जियो के ये भी हैं एन्युअल प्लान

2,545 रुपये वाले प्लान के अलावा जियो के कुछ दूसरे प्लान भी हैं, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 3119 रुपये के रीचार्ज प्लान में 2GB डेटा प्रतिदिन मिलता है. इसके साथ ही, प्लान में 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. जियो 3119 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन के साथ Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा, 2879 रुपये के प्लान की वैधता भी 365 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को 2GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. दोनों ही प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.

Also Read: JIO ने बंद किया अपना सबसे सस्ता रीचार्ज, जानिए कौन-सा था प्लान और क्या थी कीमत?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें