31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Reliance Jio के कोरोना ट्रैकिंग टूल ने यूजर्स को दिया झटका, पढ़ें पूरी खबर

Reliance Jio, Covid 19 Symptom Checker Tool, Data Leak, Security Lapse: रिलायंस जियो Reliance Jio का भी नाम यूजर्स की निजी जानकारियां लीक करनेवाली कंपनियों में जुड़ गया है. रिलायंस जियो ने ने इस साल मार्च में कोरोनावायरस के लिए सिम्प्टम चेकर टूल लॉन्च किया था. इस टूल में यूजर्स द्वारा अपलोड की गई कोविड 19 COVID-19 टेस्ट की जानकारियां बिना पासवर्ड के लीक हो गई हैं.

Reliance Jio, Covid 19 Symptom Checker Tool, Data Leak, Security Lapse: रिलायंस जियो (Reliance Jio) का भी नाम यूजर्स की निजी जानकारियां लीक करनेवाली कंपनियों में जुड़ गया है. रिलायंस जियो ने ने इस साल मार्च में कोरोनावायरस के लिए सिम्प्टम चेकर टूल लॉन्च किया था. इस टूल में यूजर्स द्वारा अपलोड की गई कोविड 19 (COVID-19) टेस्ट की जानकारियां बिना पासवर्ड के लीक हो गई हैं.

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कोविड 19 सिम्प्टम चेकर टूल (COVID-19 Symptom Checker Tool) में सिक्योरिटी लैप्स की वजह से कोर डाटाबेस लीक हो गया है, जिसमें यूजर्स के कोविड 19 (COVID-19) टेस्ट रिजल्ट बिना पासवर्ड के सामने आ गए.

Also Read: CoVID 19 से बचाव और रोकथाम के लिए JIO लाया Coronavirus Info Tool

कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम को लेकर रिलायंस जियो ने अपने ऐप में कोविड 19 Covid-19 सिम्प्टम चेकर टूल को शामिल किया था. इसके जरिये यूजर यह जान सकते हैं कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है या नहीं.

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स के कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट रखने वाला जियो का एक डेटाबेस ऑनलाइन लीक हो गया है. हैरानी की बात तो यह है कि यह डाटाबेस बिना पासवर्ड के ऐक्सेस किया जा सकता था.

Also Read: Jio Silver Lake Deal: फेसबुक के बाद इस कंपनी ने जियो में लगाये हजारों करोड़ रुपये

रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड 19 (Covid-19) सिम्प्टम चेकर टूल के मुख्य डेटाबेस में यूजर्स के टेस्ट रिजल्ट पर बिना पासवर्ड के अपलोड किये हुए थे, जो कि सिक्योरिटी खामी होने के चलते एक्सपोज हो गए हैं.

हालांकि, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इसका पता लगने के बाद तुरंत अपने डेटाबेस को ऑफलाइन किया और फिर बग के बारे में जानकारी दी. इसके बाद डेटा में आयी इस गड़बड़ी को ठीक कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें