Reliance Jio Postpaid Recharge Benefits : रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान आते हैं. जियो के पास एक ऐसा शानदार प्लान है जो 399 रुपये में आता है और इसमें 575 से ज्यादा फ्री DTH चैनल ऑफर किये जाते हैं. इसके साथ, अनलिमिटेड कॉलिंग, 75GB डेटा के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी दिये जा रहे हैं. यह जियो का पोस्टपेड रीचार्ज प्लान है. आइए जानते हैं कि इस प्लान में क्या कुछ मिलता है-
Jio 399 Postpaid Plan Benefits
जियो के 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक माह है और उसमें कुल 75GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. डेटा खत्म हो जाने पर 10 रुपये प्रति GB डेटा के हिसाब से चार्ज किया जाता है. इसके साथ ही, इस प्लान में 200GB डेटा रोलओवर मिलता है. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 100SMS के बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इसके साथ Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. जियो का 399 रुपये वाला प्लान फ्री Jio TV सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 575 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल मिलते हैं.
फ्री टीवी चैनल कैसे देखें?
Jio TV ऐप को इंस्टॉल कर आप फ्री टीवी चैनल्स देख सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसके बाद जियो का बेसिक रिचार्ज करना होगा, जिसमें जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. यह प्लान रीचार्ज कराने के बाद यूजर्स फ्री में 575 से ज्यादा DTH चैनल देख पाएंगे. इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा. इस तरह जियो यूजर्स फ्री में DTH चैनल का लुत्फ उठा सकते हैं.