36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Paytm वॉलेट में बैंक कार्ड से पैसे ऐड करना हुआ और महंगा, अब इतना एक्‍सट्रा चार्ज लगेगा

Paytm, e-Wallet, Add Money: डिजिटल पेमेंट वॉलेट पेटीएम (Paytm) यूजर्स के लिए बुरी खबर है. एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कराने (LPG Cylinder Booking), ग्रॉसरी स्टोर से सामान खरीदने, पानी और बिजली का बिल भरने (utility bill payment), मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज (Mobile DTH recharge) करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए अगर आप पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) यूज करते हैं, तो यह सेवा अब महंगी हो गई है.

Paytm, e-Wallet, Add Money: डिजिटल पेमेंट वॉलेट पेटीएम (Paytm) यूजर्स के लिए बुरी खबर है. एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कराने (LPG Cylinder Booking), ग्रॉसरी स्टोर से सामान खरीदने, पानी और बिजली का बिल भरने (utility bill payment), मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज (Mobile DTH recharge) करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए अगर आप पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) यूज करते हैं, तो यह सेवा अब महंगी हो गई है.

पेटीएम देशभर में सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट ऑप्शन के रूप में उभरा है. इस वजह से लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करके बड़े आराम से छोटी-बड़ी ट्रांजैक्शन कर रहे हैं. लेकिन यह सुविधा आपकी जेब पर भारी पड़ेगी. पेटीएम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अब अगर कोई यूजर पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करता है, तो उसे 2.5 प्रतिशत का एक्सट्रा चार्ज देना होगा.

पेटीएम के मुताबिक, यह नियम 15 जनवरी 2021 से लागू हो चुका है. अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करने पर 3 प्रतिशत का एक्सट्रा चार्ज देना होगा. खास बात यह है कि कई यूजर्स की शिकायत है कि पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने यानी मनी ऐड (Add Money) करने पर उन्हें 2.07 प्रतिशत का चार्ज लग रहा है. वहीं, कई यूजर्स 4.07 प्रतिशत का चार्ज लगने की शिकायत कर रहे हैं.

Also Read: Instant Loan: 2 मिनट में पाएं 2 लाख का लोन, Paytm पर ऐसे करें अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें