32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Passenger Vehicles: बढ़ती सेल कर रही चिप सप्लाई में सुधार का इशारा

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी यात्री वाहन श्रेणी की थोक बिक्री बढ़ कर 2,93,865 इकाइयां पर पहुंच गयी.

PV Sales: सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार आने से कंपनिया त्योहार से पहले उत्पादन बढ़ा है. इसके चलते जुलाई में यात्री वाहनों की चोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ गयी है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी यात्री वाहन श्रेणी की थोक बिक्री बढ़ कर 2,93,865 इकाइयां पर पहुंच गयी. जुलाई 2021 में यह 2,64,442 इकाई थी यात्री कारों की ‘आपुर्ति जुलाई में 10 फीसदी बढ़ कर 1,43,522 इकाई हो गयी.

दोपहिया, तिपहिया व वैन की बिक्री बढ़ी

वैन की आपूर्ति जुलाई 2021 की 10,305 इकाई से बढ़कर 13,239 इकाई हो गयी दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 10 फीसदी बढ़ कर 13,81,303 इकाई पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले वर्ष के समान महीने में 12,60,140 इकाई रही थीं. तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी उछलकर 31,324 इकाई हो गयी. जुलाई, 2021 में यह आंकड़ा 18, 132 इकाई का था.

Also Read: Mahindra Scorpio Classic से उठा पर्दा, होंगी ये खूबियां
इंट्री लेवल की गाड़ियों घर दबाव कायम

सियाम के महादिनेशक राजेश मेनन ने कहा कि प्रवेश स्तर की यात्री कारें, दोपहिया वाहन और तिपहिया वाहनों का बाजार अभी भी पूरी तरह से उबरा नहीं है. जुलाई 2022 में दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2016 की तुलना में अभी भी कम है. फिलहाल कंपनियों को फेस्टिव सीजन से उम्मीदें बनी हुई है. रक्षा बंधन के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Top Selling SUV: ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी गाड़ियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें