Nokia New Logo : 60 साल बाद नोकिया ने अपना 'लोगो' (Logo) बदल दिया है. एक जमाने में हर हाथ में दिखाई देनेवाला NOKIA अब नये रंग-रूप में आ गया है. माना जा रहा है कि इस बदलाव के साथ कंपनी की जल्द ही जबरदस्त वापसी होगी. नोकिया का पुराना लोगो जहां सिर्फ नीले रंग का था, जिसमें कैपिटल लेटर्स में 'NOKIA' लिखा था, वहीं नये लोगो की बात करें तो इसमें 5 अलग-अलग तरह की डिजाइन है. इन्हीं से मिलकर 'NOKIA' बना है. नया लोगो कई कलर्स का कॉम्बिनेशन है और इसे पिछले वाले से अट्रैक्टिव बताया जा रहा है.
नोकिया मतलब मोबाइल फोन?
एक जमाने की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी नोकिया ने स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के मौके पर अपना नया ब्रांड लोगो अनवील किया. नोकिया के लोगो में बदलाव, उसके ब्रांड स्ट्रैटेजी में भी बदलाव का प्रतीक है. कंपनी के सीईओ पेका लेनमार्क (Nokia CEO Pekka Lundmark) ने नये लोगो लॉन्च के मौके पर बताया कि लोगों के दिल-दिमाग में नोकिया की जो इमेज है, उसी को बदलने के लिए कंपनी ने अपना ब्रांड लोगो बदला है. उन्होंने कहा- लोगों के दिमाग में आज भी यही बैठा है कि हम एक सफल मोबाइल फोन ब्रांड हैं. लेकिन नोकिया सिर्फ यही नहीं है.
नोकिया की नयी ब्रांड स्ट्रैटेजी
MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट्स में गिना जाता है. इसमें टॉप टेक्नोलॉजी ब्रांड्स, इंडस्ट्री लीडर्स, प्रोडक्ट डेमॉन्स्ट्रेशन, नयी टेक्नोलॉजी और नये इनोवेशन की मौजूदगी रहती है. यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जहां दुनियाभर की मोबाइल और टेक्नोलॉजी कंपनियां एक छत के नीचे नये प्रॉडक्ट्स और सर्विस लॉन्च करती हैं. ऐसे में जाहिर है कि नोकिया के लिए अपनी नयी ब्रांड स्ट्रैटेजी के बारे में बताने का इससे बेहतर मौका हो नहीं सकता था. कंपनी ने अपने नये लोगो के साथ ब्रांड की नयी रणनीति के बारे में भी बताया. नोकिया अब नेटवर्किंग के क्षेत्र में और इंडस्ट्रीज के डिजिटलीकरण पर ज्यादा फोकस करेगी. इसके साथ ही वायरलेस नेटवर्क से जुड़े प्रॉडक्ट्स बनाने पर भी जोर देगी.
नोकिया का इतिहास, वर्तमान और भविष्य
1865 में फिनलैंड में स्थापित कंपनी नोकिया एक समय में मोबाइल फोन का पर्याय बन चुकी थी. तब हर हाथ में नोकिया का फोन ही नजर आता था. किफायती और मजबूत हैंडसेट्स की वजह से कंपनी ने खूब नाम और मुनाफा कमाया. लेकिन बदलते समय की रेस में नोकिया पीछे हो गई. कंपनी घाटे में गई, तो माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीदा. लेकिन वह भी इसे संभाल नहीं पायी. इसके बाद इसे एचएमडी ग्लोबल ने खरीदा. लेकिन 'नोकिया' का आइकॉनिक ब्रांड भुनाने की मंशा से इसने भी नोकिया के नाम से ही प्रॉडक्ट्स बनाना और बेचना जारी रखा. नोकिया भले ही स्मार्टफोन सेक्टर में अब बड़ा नाम नहीं हो, लेकिन इससे जुड़ी कई तकनीकों के विकास में उसका बड़ा हाथ है. कंपनी 5G नेटवर्क को डेवलप करने पर काम कर रही है. इसके साथ ही 6G नेटवर्क को बनाने पर भी फोकस कर रही है. चूंकि चीनी कंपनी हुवाई (Huawei Technologies) दुनियाभर के कई देशों में निजता के खतरे के मददेनजर बैन है, ऐसे में 5G और 6G नेटवर्क के विकास में कंपनी अपने लिए बड़ी संभावनाएं तलाश रही है. उम्मीद की जानी चाहिए कि नोकिया का भविष्य उसके इतिहास ही ही तरह उज्जवल हो.