Nokia 6G: भारत में 5जी तेजी से रोलआउट हो रहा है. रिलायंस जियो, एयरटेल सहित बड़ी टेलीकॉम कंपनियां देश के अधिकांश हिस्सों में 5जी कनेक्टिविटी पेश कर रही हैं. लेकिन इसके साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन कनेक्टिविटी सर्विस यानी 6जी को लेकर भी तैयारियां तेज हैं. अपने देश के नोकिया के मुख्य रणनीति और प्रौद्योगिकी अधिकारी निशांत बत्रा ने 6जी स्पेक्ट्रम के प्रति भारत सरकार के दृष्टिकोण की प्रशंसा की और कहा कि नोकिया के लिए 6जी स्पेक्ट्रम मानकीकरण के क्षेत्र में गतिविधियों के लिहाज से भारत तीसरा सबसे बड़ा देश हो गया है.
नोकिया के मुख्य रणनीति और प्रौद्योगिकी अधिकारी निशांत बत्रा ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कहा कि नोकिया ने अपने बेंगलुरु कार्यालय में 6जी मानकीकरण को पूरा करने वालों को नौकरी देना शुरू कर दिया है. 6जी मानकीकरण के मामले में नोकिया के लिए भारत तीसरा सबसे बड़ा देश बना गया है.
बत्रा ने कहा, हमें भारत में 6जी स्पेक्ट्रम को परिभाषित करने का क्षण दिखने लगा है. यह सरकार का बहुत प्रेरणादायी प्रगतिशील कदम है. इस मामले में, मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि शेष दुनिया से हटकर एक प्रगतिशील कदम उठाया जा रहा है.
दूरसंचार विभाग ने एक नवंबर, 2021 को 6जी (टीआईजी-6जी) पर एक प्रौद्योगिकी नवाचार समूह गठित किया. इसमें विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों, दूरसंचार सेवा प्रदाता और उद्योग जगत के लोगों को सदस्य बनाया गया, जिससे 6जी के लिए दृष्टिकोण, मिशन और लक्ष्य बनाए जा सकें और भारत में 6जी के लिए कार्ययोजना तैयार की जा सके. (भाषा इनपुट के साथ)