Matter Aera Electric Bike: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की बिक्री लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) और स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च कर रही हैं. इसी क्रम में गुजरात के स्टार्टअप मैटर ने नयी इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा को पेश किया है. नवोन्मेष आधारित प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप मैटर ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ‘ऐरा’ के चार नये मॉडल लाने की घोषणा की है. ये मॉडल जल्द ही बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. हम बताते हैं इस बाइक के बारे में थोड़ा डीटेल से-
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, मैटर ऐरा के चार नये संस्करण पेश करेगी. इसमें ऐरा 5000 संस्करण की एक्स शोरूम कीमत 1,43,999 रुपये और ऐरा 5000+ की एक्स शोरूम कीमत 1,53,999 रुपये होगी. भारतीय बाजार में इन दोनों संस्करणों की बुकिंग की घोषणा जल्द ही की जाएगी. बुकिंग कीमत पूरे देश में एक होगी.
मैटर ऐरा बाइक दो बैटरी क्षमता यानी पांच केडब्ल्यूएच और छह केडब्ल्यूएच में आती है. इसकी एक्स शोरूम कीमतें केंद्र सरकार के समर्थन की सब्सिडी और जीएसटी श्रेणी के अनुसार हैं.
कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार यह बाइक लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक और पॉवरट्रेन से संचालित है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है. यह बाइक मैल्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, जो देश की पहली मैन्युअल गियरबॉक्स वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है.
मैटर समूह के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहल लाल भाई ने कहा, तकनीकी नवाचारों के माध्यम से ऐरा क्रांतिकारी साबित हुआ है. यह बदलाव को अपनाने वाली हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. (भाषा इनपुट के साथ)